Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) का वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) में सफर फाइनल में दर्दनाक हार के साथ समाप्त हुआ है और अब टीम इंडिया नई सुबह के इंतजार में है। टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया आगामी टी 20 वर्ल्डकप की तैयारियों में व्यस्त हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टी 20 सीरीज कई मायनों में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है, एक तो इस सीरीज के साथ ही आगामी अभियान की तैयारियों का जायज मिल जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ युवा ब्रिगेड को टीम इंडिया की जिम्मेदारी से नवाजा जा सकता है।
कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी 20 सीरीज में मैनेजमेंट टीम इंडिया की कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही नियुक्त करेगी लेकिन टीम के अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में केएल राहुल, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
रोहित शर्मा बने रह सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

बीसीसीआई की चयनसमिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान करेगी, उस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में ही हो सकती है। हाँ इसके अलावा टीम इंडिया मे अन्य कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि, टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और हार्दिक पंड्या को टी 20 सीरीज में मौका मिल पाना मुश्किल है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों की जगह टीम इंडिया में अन्य खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है।
कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का समीकरण
अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के चयन की तो टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहेगी इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का उपकप्तान चुना जा सकता है।
वहीं शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को बतौर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है जबकि ईशान किशन और संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के विकल्प हो सकते हैं। शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल ऑलराउंडर के तौर पर टीम से जुड़ सकते हैं वहीं, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह को मुख्य गेंदबाज के तौर पर चुना जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें – अजीत अगरकर ने खोज निकाला टीम इंडिया का नया कप्तान, 20 तारीख को इस युवा खिलाड़ी के नाम पर लगा रहे मुहर