Team India will play with this playing eleven to become Asia Cup champion, these 5 players including Ishan Kishan will be on leave

एशिया कप (Asia Cup): भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सिंतबर को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी कर रही हैं। बता दें कि, फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

जबकि एशिया कप के फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेला और भारतीय टीम को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अब फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 में कुछ बड़ा बदलाव कर सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के स्क्वाड में हो सकते हैं बदलाव

एशिया कप चैंपियन बनने के लिए इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेगी टीम इंडिया, ईशान किशन सहित इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी 1

एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है और टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया अपनी मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी। क्योंकि, श्रीलंका शानदार फॉर्म में चल रही है और वनडे क्रिकेट की टॉप टीमों में से एक पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। बता दें कि, टीम इंडिया के स्क्वाड में फाइनल मुकाबले में कुल 5 बदलाव हो सकते हैं। फाइनल मैच कोलंबो के मैदान पर खेला जाना है जहां गेंदबाज़ों और स्पिनरों दोनों को ही मदद मिल रही है।

इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी तय!

एशिया कप के फाइनल में भारत का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका के साथ होना है। जिसके चलते टीम इंडिया के स्क्वाड में बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिए गए खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में कुल 5 बदलाव किए गए थे और फाइनल मुकाबले में भी 5 बदलाव हो सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है। जबकि टीम से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की छुट्टी हो सकती है। वहीं, इसके अलावा टीम से तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को बाहर किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव।

Also Read: 6,6,6,4,4,4…. प्रीति जिंटा ने बेकार समझ टीम से था निकाला, अब ODI में 17 गेंदों पर 74 रन ठोका मचाया कोहराम