Team India: गाबा स्टाइल में महिला क्रिकेट टीम ने मनाया जीत का जश्न

Team India: बीती रात मुंबई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में सुपर ओवर में हराकर शानदार जीत हासिल की है. जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की लगातार 16 मैचों की जीत के विजय रथ को आखिरकार रोक दिया है.

महिला क्रिकेट टीम (Team India) ने इस शानदार जीत के साथ मैदान पर विक्ट्री लैप लगा कर फैंस का शुक्रिया भी अदा किया. इस जीत के साथ भारत की एक और एतिहासिक जीत को भी फैंस काफी ज्यादा याद कर रहे है. हम बात कर रहे है पिछले साल मिली गाबा की जीत की. भारतीय फैंस इन दोनों ही जीत को लेकर काफी गर्व महसूस कर रहे है.

Advertisment
Advertisment

32 साल बाद तोड़ा गाबा का घमंड

Team India

भारत (Team India) ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के साथ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, जहां उसे 39 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगभग अजेय माना जाता रहा है. लगभग 32 साल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने एक भी टेस्ट मैच में इस मैदान पर हार का सामना नहीं किया था. आखिरी बार 1988 में वेस्टइंडीज ने हराया था. मैच में बेहद दबाव के साथ उतरी टीम इंडिया ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी में 369 के लक्ष्य के का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 336 रन बनाकर आउट हो गयी.

दूसरी पारी में कंगारुओं ने 294 रन बनाकर टीम इंडिया (Team India) को 328 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही लेकिन ऋषभ पंत और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर टीम इंडिया में ऑस्ट्रेलिया को 32 साल बाद उनके की किले में हार जा स्वाद चखाया. इस जीत के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर काफी शानदार जश्न मनाया और फिर तिरंगे के साथ पूरे मैदान का चक्कर लगाकर सभी का अभिवादन किया.

Advertisment
Advertisment

INDW vs AUSW: स्टेडियम में तिरंगा फहराकर भारत ने मनाया जश्न

पहले पुरुष... तो अब महिला टीम ने रखी तिरंगे की लाज, 16 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा घमंड 1

पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (INDW vs AUSW) के हाथों शर्मनाक हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में विस्फोटक प्रदर्शन करते नजर आई. 11 दिसंबर को खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कंगारू टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर पर 187 रन बना पाई. लिहाजा मैच का नतीजा तय करने के लिए सुपर ओवर खेले गए. जिसमें हरमनप्रीत के टीम ने विपक्षी टीम को कांटे की टक्कर दी और 4 रन से जीत हासिल की.

साल 2022 में अब तक अजेय कंगारू टीम को हराने के बाद भारतीय महिला टीम (Team India Women) ने 47000 लोगों के सामने तिरंगा फहराकर जीत का जश्न मनाया. ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के विजय रथ को जहाँ पर कोई भी टीम नहीं रोक पायी वही पर टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया को एक गर्व का पल दिया. मैदान में मौजूद दर्शकों की संख्या भारत मे महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता का सबूत है. इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.

मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ‘हमने खुद पर भरोसा रखा और लक्ष्य हासिल किया. पहले मैच में हमने कुछ गलतियां की थीं. जिनसे हमने सबक लिया. पहले मैच में हमने सिर्फ 170 के करीब रन बनाए थे लेकिन हमने यह सोचा था कि अगर थोड़ा स्ट्राइक रेट बेहतर हो जाए तो हम और रन जोड़ सकते हैं.’