Team India won two T20 series in 12 days these 5 players were the heroes of victory

रविवार को भारत ने श्रीलंका को 3-0 से करारी मात देते हुए सीरीज पर कब्जा भी जमाया और श्रीलंका का सूपड़ा भी साफ़ किया। तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज को 3-0 से करारी मात दी थी और विंडीज का सूपड़ा भी साफ़ किया था। मतलब टीम इंडिया (Team India) ने 12 दिन में दो सीरीज जीती है।

इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है।  इस लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए यह जीत काफी अहम है। नए कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। दोनों सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के जीत के हीरो 5 खिलाड़ी रहे।  आइए एक नजर डालते हैं, इन पांच खिलाड़ियों पर।

Advertisment
Advertisment

श्रेयस अय्यर

shreyas iyer team india ind vs sl

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने श्रीलंका के खिलाफ बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। तीन मैचों की टी20 सीरीज में वो नाबाद ही रहे। तीन मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े और सबसे ज्यादा 204 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का रहा। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें सिर्फ एक मैच में ही खेलने का मौका मिला था जहाँ उनके बल्ले से 25 रन ही निकले थे।

ईशान किशन

Ishan Kishan team india ind vs sl

वेस्टइंडीज के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जिस प्रकार की बल्लेबाजी की थी, उसको लेकर काफी सवाल भी खड़े हुए थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की। दो मैचों में उन्होंने  53 की औसत से 105 रन बनाए लेकिन तीसरे मैच में वो चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए। पहले टी20 मैच में उन्होंने 89 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी जबकि वेस्टंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वो महज 71 रन ही बना सके थे।

Advertisment
Advertisment

सूर्यकुमार यादव

suryakumar yadav team india ind vs wi

टीम इंडिया (Team India) के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेल पाए थे लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने दमदार पारी खेली थी। उन्होंने 54 की औसत से सबसे अधिक 107 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अहम भूमिका निभाई थी।

वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer team india

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। तीन परियों में उन्होंने 92 रन बनाए थे और इसके आलावा उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए थे जबकि श्रीलंका के खिलाफ उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। श्रीलंका के खिलाफ 1 पारी में उन्होंने 5 रन ही बनाए और दो विकेट भी हासिल किया।

रवि बिश्नोई

 Ravi Bishnoi team india

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को डेब्यू करने का मौका मिला था, जहाँ उन्होंने तीन मैचों में 25 की औसत से 3 विकेट चटकाए थे।  वहीं, श्रीलंका के खिलाफ उन्हें सिर्फ एक मैच में ही खेलने का मौका मिला था जहाँ उन्होंने एक विकेट चटकाया।