टी-20 विश्व कप 2020 ही नहीं 2021 विश्व कप भी खेलते नजर आएंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी 1

2- रोहित शर्मा

टी-20 विश्व कप 2020 ही नहीं 2021 विश्व कप भी खेलते नजर आएंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी 2

भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने 2013 में जब से टीम इंडिया की ओपनिंग जिम्मेदारी संभाली है तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा. जी हां, हिटमैन के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले रोहित ने सीमित ओवर क्रिकेट में अपने बल्ले की धाक जमाई है.

Advertisment
Advertisment

बड़े-बड़े शॉट्स से दर्शकों को मनोरंजित करने वाले रोहित भी उन भारतीय खिलाड़ियों में शुमार हैं जो न केवल आईसीसी विश्व कप 2020 में अपने बल्ले की धाक जमाएंगे बल्कि 2021 में भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में भी टीम का हिस्सा रहेंगे.

यदि रोहित के टी20 आंकड़ों पर गौर करें तो 32 वर्षीय ने 107 टी20 मैचों में 138.63 की स्ट्राइक रेट और 31.91 के औसत के साथ 2713 रन बनाते हुए T20I में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इसमें रोहित ने 4 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं.