की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा. टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है.
जिसको देखने के बाद से फैंस वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन के बारे में सवाल कर रहे हैं आगे इस लेख में हम फैंस के सवालों के जवाब देने वाले हैं अर्थात् हम वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने वाले हैं.
केएल राहुल को नहीं मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल काफी लंबे समय से चोटिल चल रहे थे लेकिन हाल ही में उन्होंने फिट होकर एशिया कप से टीम इंडिया में वापसी की है. ना सिर्फ वापसी की है बल्कि एशिया कप के दौरान उनकी शानदार फॉर्म भी देखी गई है और इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में भी जगह दी गई है.
हालांकि, सुत्रों का कहना है कि केएल राहुल को वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जाएगा. सुत्रों का कहना है कि उनके जगह पर प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा और विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन को टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो अब वर्ल्ड कप के दौरान ही पता लगेगा.
कुछ ऐसा है श्रेयस अय्यर का वनडे करियर
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर एक शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से कई बार फैंस को हैरान किया है. श्रेयस अय्यर के वनडे करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए अब तक कुल 44 मुकाबले खेले हैं जिसके 39 पारियों में उन्होंने 45 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1645 रन बनाए हैं.
वनडे में श्रेयस अय्यर ने 2 शतक और 14 अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कराई है. अब देखना ये है कि क्या सच में वर्ल्ड कप 2023 के प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर जैसे खूंखार खिलाड़ी को मौका मिलता है या नहीं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी हो सकती है-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़ें-3 पर्ची खिलाड़ी जो पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 टीम में जगह नहीं करते थे डिजर्व, लेकिन सेटिंग से मिल गया मौका