RECORDS: टीम इण्डिया के रणबांकुरे आज बना सकते है श्रीलंका के खिलाफ ये 5 बड़े रिकार्ड्स 1

टीम इण्डिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले एकदिवसीय सीरीज में 2-0 से शानदार बढ़त बना ली है। रविवार,27 अगस्त को खेले जाने वाले पांच वनडे मैचों का तीसरा एकदिवसीय मैच अगर भारतीय टीम ने एक बार फिर जीत लिया, तो इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लेगा।

टीम इण्डिया उतरेगी सीरीज कब्जाने के लिए- 

Advertisment
Advertisment

RECORDS: टीम इण्डिया के रणबांकुरे आज बना सकते है श्रीलंका के खिलाफ ये 5 बड़े रिकार्ड्स 2

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी शानदार फार्म में चल रहे है। पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने वाली टीम इण्डिया अब सीमित ओवरों की सीरीज को क्लीन स्वीप करने के फिराक में नजर आ रही है।

बना सकते हैं यह नए रिकाॅर्ड-

RECORDS: टीम इण्डिया के रणबांकुरे आज बना सकते है श्रीलंका के खिलाफ ये 5 बड़े रिकार्ड्स 3

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत का  रिकाॅर्ड बनाने वाली टीम इण्डिया रविवार, 27 अगस्त को होने वाले पांच एकदिवसीय सीरीज के तीसरे वनडे मैच में भी कई नये रिकाॅर्ड बना सकते हैं।

 

आइये जानते हैं किन रिकाॅर्डों पर रहेगी भारतीट टीम की नजर-

RECORDS: टीम इण्डिया के रणबांकुरे आज बना सकते है श्रीलंका के खिलाफ ये 5 बड़े रिकार्ड्स 4

  • टीम इण्डिया के कप्तान विराट कोहली साल 2017 में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने से महज 42 रन से दूर हैं। उनका मौजूदा रन 773 है। इसके अलावा पहले और दूसरे स्थान पर फाॅफ डुप्लसिस (814) और जो रूट (785) रन बनाकर क्रमश मौजूद है।

 

RECORDS: टीम इण्डिया के रणबांकुरे आज बना सकते है श्रीलंका के खिलाफ ये 5 बड़े रिकार्ड्स 5

  • भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा फिनिशर खिलाड़ी महेन्द्र सिहं धोनी 100 स्टंप पूरा करने से महज एक शिकार से दूर है। अगर उन्होंने आज ऐसा कर दिखाया तो वह यह रिकाॅर्ड बनाने वाले विश्व के इकौलते विकेटकीपर बन जायेंगे।

 

RECORDS: टीम इण्डिया के रणबांकुरे आज बना सकते है श्रीलंका के खिलाफ ये 5 बड़े रिकार्ड्स 6

  • विदेशी जमीन पर 50 विकेट पूरा करने से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार मात्र 4 विकेट से दूर है। भुवी की नजर श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में इस रिकाॅर्ड को अपने नाम करने के लिए जरूर रहेगी।

 

RECORDS: टीम इण्डिया के रणबांकुरे आज बना सकते है श्रीलंका के खिलाफ ये 5 बड़े रिकार्ड्स 7

  • कोहली की कप्तानी में अगर भारत यह मैच जीत जाता है, तो इसके साथ ही इस सीरीज पर भी कब्जा हो जायेगा। जिसके बाद लगातार 5 वनडे सीरीज जीतने का कारनामा टीम इण्डिया, कोहली के कप्तानी रहते हुए पूरा करेगी।

 

RECORDS: टीम इण्डिया के रणबांकुरे आज बना सकते है श्रीलंका के खिलाफ ये 5 बड़े रिकार्ड्स 8

  • दिग्गज कप्तान कोहली के नाम एक और रिकाॅर्ड श्रीलंका के खिलाफ बन सकता है। अगर वह रविवार को खेले जाने वाले वनडे मैच में 58 रन बना लेते हैं, तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में 2000 रन बनाने का रिकाॅर्ड उनके नाम दर्ज हो जायेगा।