ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 1

जब से टी-20 क्रिकेट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी एन्ट्री की है उसके बाद से एक से एक दिग्गज टी-20 खिलाड़ी देखने को मिले हैं। टी-20 क्रिकेट में कई विस्फोटक खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। लेकिन कई इन बड़े दिग्गज टी-20 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन

Advertisment
Advertisment

तो आज हम आपको दिखाते हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके उन दिग्गज खिलाड़ियों की एक एकादश जिन्होंने इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में बिखेरी अपनी खास चमक….

ब्रेंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम टी-20 क्रिकेट के जबरदस्त बल्लेबाज के रूप में पहचाने गए। ब्रेंडन मैकुलम ने टी-20 क्रिकेट में अपने नाम कई खास कीर्तिमान किए। मैकुलम ने साल 2005 में अपने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत की जिसके बाद वो न्यूजीलैंड के लिए 2016 तक खेलते रहे। इस दौरान मैकुलम ने 71 मैचों में 35.67 की औसत से 2140 रन बनाए।

ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

तिलकरत्ने दिलशान

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान एक विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं। दिलशान ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई बार श्रीलंका को मैच जीताया।

दिलशान टी-20 क्रिकेट के एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज रहे। उन्होंने 2006 से 2016 के बीच कुल 80 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें उन्होंने लगभग 30 की औसत से  1889 रन बनाए।

ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 3

केविन पीटरसन

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज रहे केविन पीटरसन वैसे तो तीनों ही फॉर्मेट में हिट रहे, लेकिन उन्हें टी-20 क्रिकेट का एक खास बल्लेबाज कहा जाता था।

केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए साल 2005 में अपने टी-20 करियर का आगाज किया। वो इंग्लैंड के लिए 37 मैचों में करिब 38 की औसत से 1176 रन बनाने में सफल रहे।

ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 4

एबी डीविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की काबिलियत से कौन वाकिफ नहीं है। एबी के बारे में हर कोई जानते हैं कि वो टी-20 क्रिकेट के जीनियस हैं। एबी ने दक्षिण अफ्रीका के लिए  2006 से 2018 तक 78 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 26.12 की औसत से 1672 रन बनाए।

ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 5

कुमार संगकारा(कप्तान, विकेटकीपर)

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा विश्व क्रिकेट में तीनों ही फॉर्मेट के सबसे शानदार खिलाड़ियों मे से एक रहे हैं। कुमार संगकारा जितने अच्छे टेस्ट और वनडे बल्लेबाज थे उतनी ही अच्छी तरह से टी-20 में खेलते थे।

संगकारा ने साल 2006 में टी-20 करियर की शुरूआत करने के बाद 2015 तक खेलते रहे। उन्होंने 58 इंटरनेशनल टी-20 मैचों में 31.40 की औसत से 1382 रन बनाए।

ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 6

माइक हसी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर रहे माइक हसी में एक अलग तरह की बल्लेबाजी काबिलियत थी। माइक हसी ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी हिट रहे हैं। हसी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का आगाज 2006 में किया और 2012 तक खेलते रहे। हसी ने 38 मैचों में 37.95 की औसत से 721 रन बनाए।

ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 7

शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर रहे पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी टी-20 क्रिकेट के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। अफरीदी ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कमाल किया है। अफरीदी ने 99 मैचों मे 1416 रन बनाने के साथ ही 98 विकेट भी हासिल किए।

ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 8

मिचेल जॉनसन

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रहे मिचेल जॉनसन ने अपनी रफ्तार से कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशानी में डाला है। मिचेल जॉनसन अपने समय के एक बेहतरीन टी-20 गेंदबाज रहे हैं। जॉनसन ने 2007 से 2013 के बीच 30 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 7.29 की शानदार इकॉनोमी से 38 विकेट हासिल किए।

ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 9

शॉन टैट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तूफानी तेज गेंदबाज शॉन टैट का नाम जेहन में आते ही रफ्तार शब्द की गूंज सुनाई देती थी। इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे तेज गति से गेंद डालने में शुमार रहे शॉन टैट ने टी-20 क्रिकेट में भी अपनी रफ्तार का दम दिखाया। टैट ने 21 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 28 विकेट हासिल किए।

ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 10

सईद अजमल

पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने एक अच्छे स्पिन गेंदबाज के तौर पर पहचान बनायी थी। सईद अजमल ने अपनी फिरकी से टी-20 क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है। अजमल ने 2009 में डेब्यू करने के बाद खेले 64 मैचों में केवल 17.84 की स्ट्राइक रेट से 85 विकेट हासिल किए।

ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 11

आशिष नेहरा

भारत के तेज गेंदबाज आशिष नेहरा ने भी भारतीय टीम के लिए एक अहम योगदान दिया है। आशिष नेहरा ने अपनी गेंदबाजी कौशल से टी-20 क्रिकेट में भी अच्छे साबित हुए नेहरा ने 2009 से 2018 तक खेले 27 टी-20 मैचों में 34 विकेट हासिल किए।

ये हैं टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों की बेस्ट इलेवन, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी 12

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।