IPL 11: आईपीएल खत्म होने के बाद एक नजर में देखे राजस्थान रॉयल्स की टीम में किस मामले में रह गयी कमजोर 1

27 और 28 जनवरी को बेंगलुरु में आयोजित की गयी आईपीएल की नीलामी प्रक्रिया आज खत्म हो गयी. ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजीयों ने काफी अच्छी खरीददारी की.

किसी टीम ने जमकर मेला लुटा, तो कोई टीम बड़े ही सावधानी के साथ शोपिंग करती नजर आई. आईपीएल में पूरे दो सालों के एक लम्बे अन्तराल के बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन ने एक सबसे मजबूत टीम को चुना.

Advertisment
Advertisment

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि टीम ने रिटेंशन पॉलिसी में स्टीव स्मिथ को रिटेन किया था और ऑक्शन में टीम ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया.

IPL 11: आईपीएल खत्म होने के बाद एक नजर में देखे राजस्थान रॉयल्स की टीम में किस मामले में रह गयी कमजोर 2

टीम ने कल सबसे तूफानी ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को पूरे 12.50 करोड़ रूपये में खरीदा. टीम ने ऑक्शन के दूसरे दिन भी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को सभी को चुकाते हुए पूरे 1150 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. जयदेव उनादकट के साथ साथ टीम ने कृष्णाप्पा गौतम को 6.20 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया.

दोनों दिन में नीलामी में कुल मिलाकर 22 खिलाड़ी खरीदे. इनमे आठ विदेशी और 15 देशी खिलाड़ी शामिल रहे.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं, एक नजर राजस्थान रॉयल्स के पूरे दल पर :-

स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, राहुल त्रिपाठी, जोफ्रा आर्चर, डार्सी शोर्ट, गौतम कृष्णाप्पा, जयदेव उनादकट, अंकित शर्मा, धवल कुलकर्णी, श्रेयस गोपाल, एमएस मिधुन, ज़हीर खान पख्तीन, अनुरीत सिंह, संजू सैमसन, अजिंक्य रहाणे, स्टुअर्ट बिन्नी, आर्यमान बिरला, जतिन सक्सेना, महिपाल लोरमोर, बेन लौघ्लिंग, प्रशांत चोपड़ा और दुश्मंत चमिरा.

IPL 11: आईपीएल खत्म होने के बाद एक नजर में देखे राजस्थान रॉयल्स की टीम में किस मामले में रह गयी कमजोर 3

टीम की मजबूती: ऑक्शन के बाद जो टीम सामने निकलकर आई अगर उसमें टीम की मजबूती को देखा जाए, तो टीम के कागजों पर काफी ताकतवर नजर आती हैं. टीम के पास काफी बेहतरीन बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं.

बल्लेबाजी में टीम के पास स्टीव स्मिथ जैसा चतुर बल्लेबाज और अजिंक्य रहाणे जैसे पारी को सेट करने वाले खिलाड़ी शामिल हैं. अन्य खिलाड़ियो में ऑल राउंडर बेन स्टोक्स भी टीम को मजबूती प्रदान करते नजर आते हैं. जॉस बटलर, संजू सैमसन और जयदेव उनादकट भी टीम के लिए प्लस पॉइंट से कम नहीं हैं.

टीम की कमजोरी: टीम की अगर कोई कमजोरी सामने निकलकर आती हैं, तो वह यह हैं कि गेंदबाजी में कोई ज्यादा बड़ा नाम नहीं हैं. टीम के पास गेंदबाजी के नाम पर अधिकतर युवा खिलाड़ियों की फ़ौज हैं. इस कारण शायद टीम अपनी दल में एक अच्छे और स्टार गेंदबाजी की कमी खल सकती हैं.

कौन होगा कप्तान???

IPL 11: आईपीएल खत्म होने के बाद एक नजर में देखे राजस्थान रॉयल्स की टीम में किस मामले में रह गयी कमजोर 4

आईपीएल की शुरुआत में अभी थोड़ा समय बाकी हैं, टीम ने स्टीव स्मिथ को सबसे पहले रिटेन किया था और शायद आईपीएल 11 में वो ही टीम के कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं. स्टीव स्मिथ के अलावा अजिंक्य रहाणे भी कप्तानी की रेस में आगे हो सकते हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.