ओ डी आई क्रिकेट कोई ज्यादा पुराण नहीं है इसकी शुरुवात 20 वीं सदी में ही हुई थी, 1971 में. इन 55 वर्षों में यह 60 ओवरों के खेल से 50 ओवरों के खेल में तब्दील हो गया है . समय के साथ साथ धीरे धीरे इस खेल के प्रारूप में भी बदलाव व् तेज़ी आती गयी.

यहां हम लाये हैं टॉप 10 ओ डी आई टीम जिन्होंने अधिकतम स्कोर किया.

Advertisment
Advertisment

10 . ज़िम्बाब्वे 351 -7 बनाम केन्या
29 जून 2009 को ज़िम्बाब्वे अपने दूसरे ओ डी आई सीरीज के लिए केन्या के दौरे पर था. शुरुवाती 20 ओवरों में टीम 100 रन के करीब थी ,बाद में खेल की कुछ रफ़्तार बढ़ी और मत्सीकेन्येरी, वालर और चुगुम्बुरा इन तीनों ने अर्धशतक लगाया जिसकी मदद से टीम का स्कोर 350 के करीब पहुंचा .अंतिम 50 ओवर में टीम ने 7 विकेट खोकर 351 रन बना लिए थे और केन्या को 151 ऋणों से हराया था.

9 . बांग्लादेश 329 -6 बनाम पाकिस्तान
बांग्लादेश ने  2015 में डान केक ओ डी आई सीरीज के तहत पाकिस्तान के खिलाफ 329 -6 का स्कोर बनाया था. मैच बांग्लादेश के मीरपुर में शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुआ था. इस दौरान तमीम इक़बाल और मुश्फिकर रहीम दोनों ने शतक जड़ा था.

8 . वेस्ट इंडीज 372 -2 बनाम ज़िम्बाब्वे
2015 में आई सी सी विश्व कप के दौरान वेस्ट इंडीज ने 372 -2 का स्कोर बनाया था जिसमे गेल का दोहरा शतक शामिल था. वहीँ सैमुअल्स 133 पर नोट आउट रहे. इस दौरान खिलाडियों ने कुल 19 छक्के और 21 चौकों लगाये.

7 . पाकिस्तान 385 -7 बनाम बांग्लादेश
एशिया कप 2010 के ओ डी आई क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने 385 का स्कोर बनाया था. मैच में शहीद अफरीदी ने 75 गेंदों पर 124 रन बनाये वहीँ उमल अकमल ,इमरान फरहत और शाहज़ेब हसन ने अर्धशतक लगाये. पाकिस्तान यह मैच 139 ऋणों से जीत गया था.

Advertisment
Advertisment

6 . न्यूज़ीलैंड 402 -2 बनाम आयरलैंड
न्यूज़ीलैंड ने बेहतर खेलते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 402 रन बनाये . जेम्स मार्शल और ब्रेंडन मैकुलम ने 161 व् 166 रन बनाकर टीम का स्कोर 402 तक पहुँचाया. अंततः न्यूज़ीलैंड 290 रनों से यह मैच जीत गया.

5 . इंग्लैंड 391 -4 बनाम बांग्लादेश
इंग्लैंड ने एक कमजोर प्रतिद्वंदी के खिलाफ 391 रनों का स्कोर बनाया था. जून 2005 में नाटिंघम में हुए इस मैच में स्ट्रॉस ने 152 रन ,पॉल कोलिंगवुड ने 112 और ट्रेस्कोथिक ने 85 रनों का योगदान दिया.

4 . श्रीलंका 443 -9 बनाम नीदरलैंड
एशियाई राष्ट्र श्रीलंका ने ओ डी आई में 443 रन बनाकर नीदरलैंड को मात दी. शानदार बल्लेबाज़ सनाथ जयसूर्या ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 157 रन बटोरे. वहीँ दिलशान ने 117 रन बनाये. और अन्य सहयोगियों की मदद से टीम का स्कोर 443 पर पहुंचा और मैच में जीत हासिल की.

3 . दक्षिण अफ्रीका 439 – 2 बनाम वेस्ट इंडीज
वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट गवां कर 439 रन बनाये. इस दौरान हाशिम अम्बा ने 153 , रिली रोसोव ने 128 और एबी डी विलियर्स ने 149 की शानदार पारी खेली . और दक्षिण अफ्रीका ने 148 रनों से मैच जीता.

2 . भारत 418 -5 बनाम वेस्ट इंडीज
ओ डी आई में सचिन तेंदुलकर के बाद वीरेंदर सेहवाग वो खिलाडी है जिसने दोहरा शतक लगाया. वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 418 रन बनाये थे. सेहवाग ने 219 रन बनाये जो कि अधिकतम था लेकिन बाद में श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में रोहित शर्मा ने ये रिकॉर्ड तोड़ते हुए 264 रन बना डाले. खैर, वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ने यह मैच 153 रनों से जीत लिया था.

1 . ऑस्ट्रेलिया 434 -4 बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 मार्च 2006 में हुए दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचते हुए 434 -4 रन बनाये. एडम गिलक्रिस्ट और साइमन ने अर्धशतक व् रिक्की पोंटिंग ने 164 रन बनाये. लेकिन अंत में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भरी हुआ और दक्षिण अफ्रीका ने 438 रन बनाते हुए मैच जीत लिया.  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...