देवधर ट्रॉफी के लिए हुआ टीमों का ऐलान, इन तीन खिलाड़ियों को मिली कप्तानी 1

विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 अक्टूबर शुक्रवार को कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के बाद 31 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच देवधर ट्रॉफी खेली जाएगी. बता दें, कि देवधर ट्रॉफी में चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को मौका देते हैं, जिन्होंने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया होता है.

देवधर ट्रॉफी के लिए हुआ टीमों का ऐलान

देवधर ट्रॉफी के लिए हुआ टीमों का ऐलान, इन तीन खिलाड़ियों को मिली कप्तानी 2

देवधर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने तीन टीमों का ऐलान कर दिया है. इंडिया ए की कप्तानी जहां हनुमा विहारी को दी गई है. वहीं इंडिया बी का कप्तान पार्थिव पटेल को बनाया गया है. इंडिया सी के कप्तान युवा शुभमन गिल है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश सीरीज में चुने गए खिलाड़ियों को देवधर ट्रॉफी की इन टीमों में नहीं रखा गया है. दरअसल, 3 नवंबर से बांग्लादेश टी-20 सीरीज शुरू हो रही है. वहीं 4 नवंबर को देवधर ट्रॉफी खत्म होगी, तारीखों की टकराव के चलते केएल राहुल, शिखर धवन, संजू सैमसन और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है.

इस प्रकार है देवधर ट्रॉफी के लिए तीनों टीमें

विजय हजारे

इंडिया ए: हनुमा विहारी (आंध्र प्रदेश) (कप्तान), देवदत्त पल्लिकल (कर्नाटक), अभिमन्यु ईश्वरन (बंगाल), विष्णु विनोद (केरल), अमनदीप खरे (छतीसगढ़), अभिषेक रमन (बंगाल), ईशान किशन (झारखंड) ) (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद (बंगाल), रवि बिश्नोई (राजस्थान), रविचंद्रन अश्विन (तमिलनाडू), जयदेव उनादकट (सौराष्ट्र), संदीप वारियर (केरल), सिद्दार्थ कौल (पंजाब), भार्गव मेराई (गुजरात)

इंडिया बी: पार्थिव पटेल (गुजरात) (कप्तान और विकेटकीपर), प्रियांक पांचाल (गुजरात), यशस्वी जायसवाल (मुंबई), बाबा अपराजित (तमिलनाडु), केदार जाधव (महाराष्ट्र), रुतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), शाहबाज़ नदीम (झारखंड), अनुकुल रॉय (झारखंड), के गौतम (कर्नाटक), विजय शंकर (तमिलनाडु), मोहम्मद सिराज (हैदराबाद), रश कलारिया (गुजरात), यारा पृथ्वीराज (आंध्र प्रदेश), नितीश राणा (दिल्ली)

इंडिया सी: शुभमन गिल (पंजाब) (कप्तान), मयंक अग्रवाल (कर्नाटक), अनमोलप्रीत सिंह (पंजाब), सूर्यकुमार यादव (मुंबई), प्रियम गर्ग (उतर प्रदेश), दिनेश कार्तिक (तमिलनाडु) (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (गुजरात) , मयंक मारकंडे (पंजाब), जलज सक्सेना (केरल), आवेश खान (मध्य प्रदेश), धवल कुलकर्णी (मुंबई), इशान पोरेल (झारखंड), डीजी पठानिया (सर्विसेज), विराट सिंह (झारखंड)

Advertisment
Advertisment

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul