अभी पिछले कुछ दिन पहले हमने वनडे मैच जितने में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाडियों की सूचि पर नजर डाला था, और इस सूचि में पहला स्थान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का था, लेकिन किसी खिलाड़ी द्वारा लगाये गये सबसे अधिक शतको का रिकार्ड भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है.

इस आर्टिकल में हम किसी टीम द्वारा लगाये गये सबसे अधिक शतक की सूचि पर नजर डाल रहे है, यहाँ किसी टीम द्वारा वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने की सूचि प्रदर्शित की गयी है.

Advertisment
Advertisment

 

टीम

शतक

भारत

Advertisment
Advertisment

224

ऑस्ट्रेलिया

184

पाकिस्तान

166

वेस्टइंडीज

154

श्रीलंका

149

साउथ अफ्रीका

141

इंग्लैंड

121

न्यूज़ीलैंड

100

जिम्बाम्बे

47

बांग्लादेश

28

*आंकड़े 3 फरवरी 2015 तक के है.

इसमें कोई शक नहीं है, कि भारत इस सूचि में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली की वजह से है, इन तीनो बल्लेबाजो ने मिलकर भारत के लिए 92 शतक लगाया है.

हाल ही में 100 शतक लगाने की सूचि में न्यूज़ीलैंड शामिल हुआ है, न्यूज़ीलैंड इस सूचि में अभी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियम्सन की शतक की वजह से इस सूचि में अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा है, पाकिस्तान और बांग्लादेश 50 से अधिक शतको के साथ इस सूचि में शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 30 और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 28 शतक लगाये है.

भारत की तरफ से विराट कोहली भी जयसूर्या और पोंटिंग के पद चिन्हों पर चलते हुए 21 शतक लगा चुके है, और जल्द ही वो इस सूचि में अपना स्थान पोंटिंग से भी आगे कर सकते है, अगर विराट ऐसा कर लेते है, तो भारत 250से अधिक शतक के साथ इस सूचि में सुरक्षित स्थान बनाने में सफल होगा.

               

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...