आखिरी ओवर में काफी डर गए थे अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवूमा, बताया उनके दिमाग में क्या चल रहा था 1

T20 World Cup 2021: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ICC T20 वर्ल्ड कप में शनिवार को पहला मैच रोमांचक तरीके से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और श्रीलंका (Shrilanka) के बीच समाप्त हुआ. हाई वोल्टेज वाले इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने एक गेंद शेष रहते हुए मैच को अपने झोली में डाल लिया.

1 गेंद पहले ही जीती अफ्रीकी टीम

आखिरी ओवर में काफी डर गए थे अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवूमा, बताया उनके दिमाग में क्या चल रहा था 2

Advertisment
Advertisment

इस मैच में साउथ अफ्रीका और जीत के बीच में श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) आ गए जिससे मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा हो गया. हसरंगा ने हैट्रिक लेकर श्रीलंकाई टीम को मैच में हावी होने का मौका दे दिया. लेकिन साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को एक गेंद बाकी रहते 4 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 सुपर 12 चरण के ग्रुप 1 मुकाबले में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. 143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 19. 5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. कगिसो रबाडा ने टीम के लिए विजयी चौका लगाया.

T20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर हसरंगा

आखिरी ओवर में काफी डर गए थे अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवूमा, बताया उनके दिमाग में क्या चल रहा था 3

इस मैच में हसरंगा ने हैट्रिक लेकर सनसनी मचा दी. वानिंदु ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका के लिए लगातार रन बना रहे एडेन मार्करम को 19 के स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद वह 18वां ओवर की पहली ही गेंद पर अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवूमा (46) को निसंका के हाथों कैच कराया. वहीं, दूसरी गेंद पर प्रिटोरियस (0) को राजपक्षे के हाथों कैच आउट करा कर अपना हैट्रिक पूरा किया. बावजूद इसके वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले वो पहले स्पिनर बने हैं. उनसे पहले हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के ब्रैट ली (2007, बांग्लादेश के खिलाफ) और आयरलैंड के कर्टिस कैंफर (2021, नीदरलैंड के खिलाफ) तेज गेंदबाज थे.

चौथे पायदान पर श्रीलंका

आखिरी ओवर में काफी डर गए थे अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवूमा, बताया उनके दिमाग में क्या चल रहा था 4

Advertisment
Advertisment

इससे पहले श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका की हाफ सेंचुरी लगाई. निसांका ने 58 गेंदों पर 72 रन रन की शानदार पारी खेली, इस दौरान छह चौके और तीन छक्के लगाए. चरिथ असालंका ने 21 और कप्तान दासुन शनाका ने 11 रन का योगदान दिया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी और ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

श्रीलंका पर इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका के 3 मैचों से 4 अंक के साथ अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है जबकि श्रीलंका की 3 मैचों में यह दूसरी हार है. श्रीलंकाई टीम 2 अंकों के साथ ग्रुप 1 में चौथे नंबर पर है इस हार के साथ श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो गई है.

शम्सी और मिलर की कप्तान ने की तारीफ

आखिरी ओवर में काफी डर गए थे अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवूमा, बताया उनके दिमाग में क्या चल रहा था 5

श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत मिलने पर अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवूमा ने बताया कि उस समय उनके मन में क्या चल रहा था. बवूमा ने कहा,

‘टीम के साथ पिछले 2-3 दिनों में जो भी हुआ है वह मेरे और टीम के लिए काफी मुश्किल रहा है. अंतिम ओवर में मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन फील्ड पर मिलर मौजूद थे और मुझे पता है कि ऐसी परिस्थितियों से वह डील करने में सक्षम हैं. डेविड मिलर ने पिछले कुछ समय में हमारे लिए ऐसा प्रदर्शन नहीं किया था, और यह बहुत अच्छा है कि वह सही समय पर इस तरह के प्रदर्शन के साथ सामने आए. शम्सी हमारे लिए एक अच्छा खिलाड़ी है, वह इस प्रारूप में पूरी दुनिया में प्रभावी रहा है और वह काफी समय से ऐसा कर रहा है.’