आम तौर पर जब भी सबसे लंबे समय तक क्रिकेट करियर की बात होती है तो भारत के मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है लेकिन वास्तव में सचिन ने अपने करियर में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं लेकिन सबसे लंबे समय तक करियर नहीं कह सकते. सबसे लंबे समय तक क्रिकेट करियर 30 साल, 315 दिन तक का इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स का था. सचिन तेंदुलकर ने अपने 24 साल के कैरियर में 664 मैचों में भाग लिया है. दस सबसे लंबे समय तक करियर की इस सूची में अन्य किसी खिलाड़ी ने 100 से ज्यादा मैचों में भाग नहीं लिया. 

देखिये इतिहास में सबसे लम्बी अवधि के क्रिकेट करियर वाले खिलाडियों की सूची-

Advertisment
Advertisment

10 फ्रेडी ब्राउन (इंग्लैंड , 21 साल 336 दिन):
फ्रेडी ब्राउन ने अपने 22 साल के करियर में 22 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें उन्होंने 734 रन बनाए और 45 विकेट लिए हैं. वहीँ इंग्लैंड के इस खिलाडी ने अपने 23 साल के प्रथम श्रेणी कैरियर में 335 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने 13325 रन बनाए और 1221 विकेट लिए.

9. सिडनी ग्रेगरी (ऑस्ट्रेलिया , 22 वर्ष 32 दिन):
1890 और 1912 के बीच सिडनी ग्रेगरी के कुल खेले गए 58 मैचों में से 52 मैच तो केवल इंग्लैंड के खिलाफ ही खेले. वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज थे जिन्होंने क्रिकेट में लम्बे अरसे तक योगदान दिया.

8. जॉर्ज गुन (इंग्लैंड , 22 वर्ष 120 दिन):
जॉर्ज गुन , शायद नॉटिंघमशायर के लिए खेलने वाले महानतम बल्लेबाज थे. अपने 23 साल के करियर में उन्होंने केवल 15 टेस्ट मैच खेले जिनमे इन्होने कुल 1120 रन बनाए हैं जबकि अपने 32 साल के प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 35.96 की औसत से 643 मैचों में 35208 रन बनाए हैं.

7. सर जैकब हाब्स (इंग्लैंड , 22 वर्ष 233 दिन):
जैक हॉब्स क्रिकेट के सबसे उर्वर बल्लेबाज थे जिन्होंने 61,237 प्रथम श्रेणी रन और 197 शतक के साथ अपना करियर समाप्त किया. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 61 मैचों में 56.94 की औसत से 5410 रन बनाये जिनमे 15 शतक शामिल थे. वहीँ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में जैकब ने 34,357 रन बनाए और 201 विकेट हासिल किये. इस दौरान वह 100 शतक लगाने में कामयाब रहे.

Advertisment
Advertisment

6. जॉन ट्राइकोस (दक्षिण अफ्रीका / ज़िम्बाब्वे , 23 वर्ष 40 दिन):
एक अनुशासित और सटीक आफ स्पिनर जॉन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे असामान्य सदस्यों में से एक है. इन्होने 1969-70 में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपनी शुरुवात की थी. और 45 वर्ष की आयु में 1992 में ज़िम्बाब्वे के लिए खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे. इस दौरान 22 साल और 222 दिन का अन्तर एक रिकार्ड है. जिम्बाब्वे के उद्घाटन टेस्ट में उन्होंने 50 ओवर में 86 के लिए 5 विकेट लिए थे.

5. सचिन तेंदुलकर (भारत , 24 वर्ष, 1 दिन) :
भारत के महान बल्लेबाज़ सभी समय के सबसे सफल बल्लेबाज़ हैं. वह 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेल चुके हैं जोकि टेस्ट और वनडे प्रारूप में खेलने के लिए सबसे ज्यादा हैं वहीँ खेल के सभी फार्म में वह कुल 965 मैचों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं.

4. जॉर्ज हेडली (वेस्ट इंडीज , 24 वर्ष, 10 दिन):
22 टेस्ट मैचों में हेडली ने 10 शतक के साथ कुल 2190 रन बनाए हैं. 1939 में लॉर्ड्स के मैदान पर एक टेस्ट मैच की सभी पारियों में शतक लगाने वाले वह पहले खिलाडी थे. वहीँ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए इन्होने 69.86 की औसत से 9921 रन बनाये हैं जिनमे 33 शतक शामिल हैं.

3. फ्रैंक वूली (इंग्लैंड , 25 साल, 13 दिन):
फ्रैंक वूली एडवर्ड सभी समय के बेहतरीन और सबसे सुरुचिपूर्ण बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाडियों में से एक थे. इन्होने इंग्लैंड के लिए 64 मैच खेले जिनमे 36.07 की औसत से 3283 रन और 87 विकेट अपने नाम किये. वहीँ 1906-1938 तक के एक प्रथम श्रेणी कैरियर में उन्होंने 58,969 रन बनाये जिनमे वह 145 शतक जड़ने में कामयाब रहे.

2. डेनिस ब्रायन क्लोज (इंग्लैंड , 26 साल, 356 दिन):
ब्रायन अभी भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी के लिए रिकॉर्ड रखते हैं. यॉर्कशायर के साथ एक शानदार सत्र के बाद इन्हे 18 साल की उम्र में 1949 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने के लिए चुना गया था. और फिर अगले 27 वर्षों तक इनका टीम में कभी आना कभी टीम से बाहर होना जारी रहा. इन्होने अपने करियर में 22 अंतर्राष्ट्रीय और 3 वनडे मैच खेले हैं.

1. विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड , 30 साल, 315 दिन):
विल्फ्रेड रोड्स यॉर्कशायर के खिलाडी थे, यॉर्कशायर के लिए इन्होने 30,000 से अधिक रन और 3597 विकेट लिए हैं. जब वह यॉर्कशायर के लिए नहीं खेल रहे होते थे तो ये कह सकते हैं की तब वह इंग्लैंड के लिए खेले. 58 मैचों में उन्होंने इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया और कुल 2,000 रन व् 127 विकेट अपने नाम किये.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...