सचिन तेंदुलकर के आखिरी वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन खिलाड़ी अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं? 1

1989 में भारतीय क्रिकेट में कदम रखने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने विश्व क्रिकेट में अपना नाम सुनहरे अक्षरों से अंकित किया है. जब भी किसी बल्लेबाजी रिकॉर्ड का जिक्र होता है तो तेंदुलकर का नाम उस लिस्ट में सबसे ऊपर देखने को मिलता है.

क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 12 मार्च 2012 का दिन काफी मुश्किल था. असल में ये वह दिन था जब सचिन ने अपने सीमित ओवर क्रिकेट करियर को अलविदा कहा था. एशिया कप का लीग मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था, जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 329 का स्कोर खड़ा किया था. हालांकि जवाब में विराट कोहली की 183 रनों की शानदार पारी की मदद से भारत ने लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से मैच जीत लिया था.

Advertisment
Advertisment

मगर क्या आप जानते हैं उस मैच की प्लेइंग इलेवन में सचिन के अलावा और कौन-कौन से खिलाड़ी थे और अब वह कहां हैं? तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने सचिन के आखिरी वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और वह आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं….

                 सचिन के आखिरी वनडे मैच के खिलाड़ी कहां है?

1- गौतम गंभीर

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने अपना आखिरी वनडे मैच एशिया कप 2012 के दौरान 18 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. इस मैच में सचिन के साथ ओपनिंग के लिए गौतम गंभीर मैदान पर उतरे थे. जहां गंभीर 2 गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही मोहम्मद हफीज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.

अब यदि आंकड़ों की बात करें तो गंभीर ने खेले गए 58 टेस्ट मैच में 4154 रन बनाए हैं. वहीं 147 एकदिवसीय मैचों में 11 शतक 34 अर्धशतकों की मदद से 5238 रन बनाए. T20I के 37 मैचों में 932 रन चाहिए.

Advertisment
Advertisment

गंभीर ने अपना आखिरी वनडे मैच 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला. इसके बाद गंभीर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया. वहीं टेस्ट क्रिकेट में गंभीर ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला. मौजूदा वक्त में गंभीर दिल्ली में बीजेपी सांसद हैं और साथ ही वह स्टार स्पोर्ट्स के साथ कमेंट्री करते नजर आते हैं.