सचिन ने खेली '350' की यादगार पारी, रौशन कर गए यूपी का ये गांव 1

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय कैरियर में कई विश्व कीर्तिमान बनाकर क्रिकेट जगत में एक नयी क्रान्ति ला दी थी।उनके द्वारा बनाये गए रिकाॅर्डों को तोड़ना आने वाले समय में किसी भी नये बल्लेबाज के लिए आसान नहीं रहने वाला। अपने खास तरीके की बल्लेबाजी करने की शैली और मैदान पर चौकों-छक्कों की बारिश करने वाले तेंदुलकर जितनी बेरहमी के साथ विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धुनाई करते थे, उससे भी ज्यादा हमेशा ही अपने साथी क्रिकटरों के अलावा विपक्षी टीम के खिलाड़ियों की इज्जत करते थे.

सचिन ने दिखायी अपनी दिल्लगी

Advertisment
Advertisment

सचिन ने खेली '350' की यादगार पारी, रौशन कर गए यूपी का ये गांव 2

हमेशा ही बेहद नम्र और सादगी से पूर्ण नजर आने वाले लीजेण्ड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर आजकल क्रिकेट से इतर समाज सेवा करते हुए दिखायी दे रहे हैं, इसके लिेए बुधवार की शाम उत्तर प्रदेश के बारांबकी जिले के बड़ागाँव में पहुंचकर 350 बुनकर के घरों में सोल होम लाइटिंग सिस्टम लगवाया और अंधेरे से छुटकारा देते हुए रोशनी को मुुहैया करवाया। साथ ही आगे भी हरसंभव मदद करने की बात भी कहीं।

रोशनी मुहैया कराने के अभियान से जुड़े

सचिन ने खेली '350' की यादगार पारी, रौशन कर गए यूपी का ये गांव 3

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, सचिन की संस्था स्प्रेडिंग हैपीनेस इंडिया फाउडेशन और श्नाइडर इलेक्ट्रिक फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से उन जरूरतमंदों को हरसभंव मदद करने की कोशिश की जाती है,जो गरीबी रेखा से नीचे के साथ ग्रामीण इलाकों से सबंध रखते हैं। इसी सिलसिले में सचिन तेंदुलकर की दोनों समाज सेवा करने वाली संस्था ने संयुक्त प्रयासों से गांवों के बुनकर परिवारों को सोलर लाइट प्रदान की।

एक लाख परिवारों को रोशनी देना लक्ष्य

सचिन ने खेली '350' की यादगार पारी, रौशन कर गए यूपी का ये गांव 4

सचिन द्वारा अपनी समाज सेवा करने वाली संस्था डिंग हैपीनेस इंडिया फाउडेशन और श्नाइडर इलेक्ट्रिक फाउंडेशन की मदद से ग्रामीण इलाकों के गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को रोशनी मुहैया कराने की मुहिम शुरू किया है, जिसके अर्न्तगत करीब एक लाख परिवारों को रोशनी देना का लक्ष्य बनाया गया है। हालांकि अब तक सचिन के इन दोनों संस्थाओं के प्रयासों करीब 16 हजार परिवारों के करीब 80 हजार लोगों को देशभर में रोशनी मिल चुकी है।

बड़ा गांव मिलकर हुया गदगद

सचिन ने खेली '350' की यादगार पारी, रौशन कर गए यूपी का ये गांव 5

बड़ागाव के लोगों ने हमेशा ही टीवी पर देखने वाले सचिन तेंदुलकर को अपने सामने देखकर खुद की आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था। जब सचिन ने ग्रामीण इलाके के बुनकरों से मिलकर उनको सोलर लाइट प्रदान किया, तो उन सभी ने सचिन को धन्यवाद दिया, साथ ही महान क्रिकटर से मिलने पर खुशी से गदगद भी नजर आये.