ये है 2019 टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, यह दिग्गज खिलाड़ी रहा सर्वश्रेष्ठ कप्तान 1

2- डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर

1 साल का लंबा बैन झेलकर टीम में वापस लौटे विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. एशेज में भले ही वॉर्नर का बल्ला नहीं चला लेकिन इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की.

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 335 रन बनाया. उस वक्त वॉर्नर के पास ब्रायन लारा का एक पारी में 400 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का अच्छा मौका था लेकिन कप्तान टिम पेन ने पारी घोषित कर दी थी.

वॉर्नर ने 2019 में सीमित ओवर के साथ-साथ टेस्ट में भी विस्फोटक बल्लेबाजी की है. आंकड़ों की बात करें तो 16 टेस्ट पारियों में 48.33 के औसत और 2 शतक, 1 अर्धशतक की मदद से 725 रन बनाए हैं. इसलिए 2019 की टेस्ट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में नंबर-2 पर चुना है.