विराट कोहली

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वेलिंगटन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वेलिंगटन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों में ही संघर्ष करती नजर आई. तो वहीं किवी टीम ने घरेलू सरजमीं पर परिस्थितियों का फायदा उठाकर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है. भारत को हराकर किवी टीम ने 60 अंक हासिल कर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति को सुदृढ़ किया है.

वेलिंगटन टेस्ट हारने के बाद भी टेबल टॉपर है टीम इंडिया

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड दौरे पर है. जहां मेजबान टीम के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.  2002 के बाद भारतीय टीम ने किवी टीम के खिलाफ 10 विकेट से टेस्ट मैच गंवाया है.

ये टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. जिसमें भारत ने पहली हार का सामना किया है. जी हां, भारत ने न्यूजीलैंड दौरे से पहले 7 टेस्ट मैच घरेलू सरजमीं पर खेले थे जहां भारत ने लगातार जीत दर्ज करते हुए 360 अंकों के साथ नंबर-1 पर जगह बनाई. भले ही भारत ने पहला मैच गंवा दिया है लेकिन अभी भी टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 पर काबिज है.

न्यूजीलैंड ने हासिल किए 60 अंक

NZvsIND: टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को मिली पहली हार, देखिए कैसा है अब प्वॉइंट्स टेबल का हाल 1

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने वेलिंगटन टेस्ट मैच में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ किवी टीम ने 60 अंक हासिल किए हैं. परिणामस्वरूप न्यूजीलैंड की टीम ने प्वॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति को पहले से बेहतर कर लिया है.

Advertisment
Advertisment

हालांकि किवी टीम प्वॉइंट्स टेबल पर 120 अंकों के साथ अभी भी नंबर-5 पर ही बनी हुई है. अब किवी टीम क्राइस्टचर्च में पूरे आत्मविश्वास के साथ मैच जीतने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी. अब यदि न्यूजीलैंड 29 दूसरे टेस्ट को जीत लेती है तो वह पाकिस्तान को नीचे गिराते हुए खुद 160 अंकों के साथ नंबर-4 पर पहुंच जाएगी.

29 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच

टेस्ट चैंपियनशिप

भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच मेजबान किवी टीम ने 10 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है. अब सीरीज का दूसरा मैच 29 फरवरी से क्राइस्टचर्च हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में एक तरफ भारतीय टीम सीरीज में वापसी करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी, तो वहीं किवी टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ जीत दर्ज करना चाहेगी.

यहां देखें टेस्ट चैंपियनशिप का अपडेट प्वॉइंट्स टेबल

क्रम टीम मैच जीत हार टाई ड्रॉ अंक
1 भारत 8 7 1 0 0 360
2 ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 0 1 296
3 इंग्लैंड 9 5 3 0 1 146
4 पाकिस्तान 5 2 2 0 0 140
5 न्यूजीलैंड 6 2 4 0 0 120
6 श्रीलंका 4 1 2 0 1 80
7 दक्षिण अफ्रीका 3 0 3 0 0 24
8 वेस्टइंडीज 2 0 2 0 0 0
9 बांग्लादेश 1 3 2 0 3 0