जोहानसबर्ग। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट उन्हें अब भी काफी रोमांचित करता है। एंडरसन ने साथ ही कहा कि इन दिनों क्रिकेट के इस स्वरूप को टी-20 क्रिकेट की लोकप्रियता के कारण काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।

एंडरसन के हवाले से एक वेबसाइट ने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट मुझे अब भी रोमांचित करता है। इसका मेरे दिलो-दिमाग पर पहला स्थान है। मैं आने वाले समय में भी इससे जुड़कर बेहतर काम करना चाहता हूं।

Advertisment
Advertisment

वर्ष 2003 में इंग्लैंड के लिए पदार्पण करने वाले एंडरसन ने अब तक 111 टेस्ट मैचों में 427 विकेट लिए हैं। वे टी-20 मैचों में 19 बार इंग्लैंड के लिए खेले हैं और अंतिम बार वर्ष 2009 में खेले थे। एंडरसन ने कहा कि चिंता की बात यह है कि इंग्लैंड में घरेलू टी-20 प्रतियोगिताएं काफी सफल हैं और काफी सलीके से आयोजित की जाती हैं।

तेज गेंदबाज ने बताया कि इन दिनों टेस्ट क्रिकेट को टी-20 से चुनौती मिल रही है, लेकिन यहां दर्शकों को ही निर्धारित करना होगा कि वे टेस्ट क्रिकेट को समर्थन देना जारी रखेंगे या नहीं।

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...