5 खिलाड़ी जिन्हें आईसीसी से मिल सकता है टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का सम्मान 1

2.मार्नस लाबूशेन

5 खिलाड़ी जिन्हें आईसीसी से मिल सकता है टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का सम्मान 2

एशेज सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ को जोफ्रा आर्चर की गेंद लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट बनकर मैदान पर मार्नस लाबूशेन आयें. जहाँ से मार्नस लाबूशेन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. इस साल वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.

Advertisment
Advertisment

मार्नस लाबूशेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस साल 11 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 64.94 की औसत से 1104 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने 3 शतक और 7 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 185 रनों का रहा है. मार्नस लगातार बेहतर होते जा रहे हैं. गेंद के साथ भी उन्होंने विकेट लिए हैं.

लाबूशेन ने एशेज सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम को सीरीज जीतने में बहुत मदद किया था. जिसके कारण अब 2019 में आईसीसी के द्वारा टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार पा सकते हैं.