टेस्ट में सुधार के लिए निरंतर खेलना जरूरी : मुशफिकुर 1

चटगांव (बांग्लादेश), 19 अक्टूबर (आईएएनएस)| बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम का मानना है कि खेल के लंबे प्रारूप में सुधार करने के लिए उनकी टीम को निरंतर खेलते रहने की जरूरत है। बांग्लादेश को गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच खेलना है।

यह भी पढ़े : विडियो : देखें कोहली का बेहतरीन जवाब जब बंगलादेशी खिलाड़ियों ने उड़ाया उनका मज़ाक

Advertisment
Advertisment

उल्लेखनीय है कि इस मैच से बांग्लादेश तकरीबन 15 महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेगी।

वेबसाइट ‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ ने बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हाथुरूसिंघा का मानना है कि इंग्लैंड को हराना उनकी टीम के लिए ‘बोनस’ साबित होगा।

हालांकि कप्तान मुशफिकुर ने हाथुरूसिंघा की अपेक्षा कहीं परिष्कृत जवाब दिया।

मुशफिकुर ने बुधवार को कहा, “पिछले दो साल में हमने लगातार एकदिवसीय मैच खेले हैं। हम टेस्ट में भी यही चाहते हैं। हम हर टेस्ट मैच के साथ सुधार करना चाहते हैं।”

Advertisment
Advertisment

कप्तान ने कहा, “अगर हम लगातार टेस्ट क्रिकेट खेलते रहे तो हम एक दिन जीतने की स्थिति में पहुंच जाएंगे। मेरा मानना है कि कोच का यही मतलब था कि अगर ऐसा होता है तो यह हमारे लिए बोनस होगा।”

उन्होंने कहा, “और अगर ऐसा नहीं होता है तो कोई बात नहीं। अगर हम मैच के पांचों दिन लगातार कड़ी टक्कर देने में सफल रहे और अच्छा प्रदर्शन कर सके तो हम साबित कर पाएंगे कि हमारे पास टेस्ट मैच खेलने की शारीरिक और मानसिक काबिलियत है।”