अरबाज खान के सट्टेबाजी में फंसने के बाद बॉलीवुड के इन दो दिग्गजों का भी नाम आया सामने, पुलिस ने जारी किया नोटिस 1

आईपीएल का 11वां सीजन खत्म हुए काफी समय हो चुका है, पर इसके सहारे जुर्म करने वालों की कतार अभी भी लगी हुई है. इसके जरिये गैर-कानूनी ढंग से पैसा कमाने वाले लोगों का अभी तक खुलासा हो रहा है. कई लोग आईपीएल के जरिये सट्टेबाजी कर के इसका मज़ा लेते हैं जो कि गैर-कानूनी है.

सांघवी और बुद्धा के खिलाफ जारी हुआ समन 

Advertisment
Advertisment

अरबाज खान के सट्टेबाजी में फंसने के बाद बॉलीवुड के इन दो दिग्गजों का भी नाम आया सामने, पुलिस ने जारी किया नोटिस 2

हालही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और प्रोड्यूसर अरबाज़ खान को इसका दोषी माना गया था. साथ ही यह भी पता लगाया गया था कि इसमें बॉलीवुड के और भी कई सितारे जुड़े हुए हैं. इसी के साथ ही ठाणे पुलिस ने दो और बॉलीवुड से जुड़े लीगों के खिलाफ अपने बयान दर्ज करवाने के लिए “समन” जारी किया है. जिनके खिलाफ समन जारी हुआ है बॉलीवुड के प्रोड्यूसर पराग संघवी और समीर बुद्धा हैं. समीर बुद्धा पूर्व पुलिस अधिकारी सोहेल बुद्धा के भाई हैं.

संघवी कथित रूप से बुकी सोनू जालान उर्फ सोनू मालद का साझेदार है, जिसे सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. जालान ने कथित तौर पर प्रोड्यूस की कई फिल्मों जैसे कि 26/11 के द अटैक, सरकार सीरीज एंड पार्टनर को फण्ड उपलब्ध करवाया था.

अपराध को सत्यापित करने की है जरूरत

Advertisment
Advertisment

अरबाज खान के सट्टेबाजी में फंसने के बाद बॉलीवुड के इन दो दिग्गजों का भी नाम आया सामने, पुलिस ने जारी किया नोटिस 3

ठाणे के एंटी-एक्सटोर्सन सेल के सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने कहा, “हमने उन्हें समन जारी किए हैं, और उन्हें मंगलवार को हमारे सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है. जांच के दौरान जो भूमिकाएं उभरी हैं, उन्हें सत्यापित करने की जरूरत है. जालान ने संघवी के साथी होने का दावा किया है और उनकी फिल्मों को फण्ड उपलब्ध करवाया है.”

सट्टेबाजी से प्राप्त पैसे से बनाते हैं फिल्म 

अरबाज खान के सट्टेबाजी में फंसने के बाद बॉलीवुड के इन दो दिग्गजों का भी नाम आया सामने, पुलिस ने जारी किया नोटिस 4

पुलिस ने कहा कि, “संघवी और जालान पार्टनर हैं और क्रिकेट सट्टेबाजी से प्राप्त किय गए पैसे वह फिल्में बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. धन का स्रोत और उनके उपयोग के विवरण की पूरी तरह से जांच की जाएगी.’ अधिकारियों ने बताया कि, “मंगलवार को ठाणे पुलिस ने जालान और संघवी का फेस टू फेस सामना करेगी.”

पुलिस ने कहा कि, “बुद्ध से पूछताछ की जाएगी क्योंकि उनकी कार जालान द्वारा ‘अपराध करने के लिए’ लिए इस्तेमाल की गई थी और उन्हें सफेद होंडा के अंदर भी गिरफ्तार किया गया था.”