10 भारतीय खिलाड़ी जिनका पहला एकदिवसीय मैच ही बन गया आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 1

हर क्रिकेट प्रारूप का अपना अलग ही मजा है. हाल ही में विश्व कप का आयोजन खत्म हुआ, भले ही क्रिकेट में टेस्ट या टी 10 जैसे प्रारूप खेले जा रहे हैं, इसके बाद भी एकदिवसीय विश्व कप का अपना अलग ही मजा है भारतीय टीम ने इसमें शानदार प्रदर्शन दिखाया.

खिलाड़ी भी इस फॉर्मेट में बड़ी पारी खेलना चाहते हैं क्योंकि इसमें जरुरी नहीं है की अगर कोई खिलाड़ी टी 20 का बादशाह है तो वह एकदिवसीय मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करेगा.

Advertisment
Advertisment

वही दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में संपन्न हुए विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल से बाहर हो गई थी,  जिसके बाद से कई खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन पर काफी सवाल किये गए.  आज इस लेख के माध्यम से हम आपको उन दस भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जिनका पहला टेस्ट मैच आखिरी भी साबित हुआ.

# भारतीय खिलाड़ी फैज़ फ़ज़ल

भारतीय

7 सितम्बर 1985 को महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे फैज़ फज़ल बाएं हाथ के बल्लेबाज थे. जो विदर्भ क्रिकेट टीम और लिसबर्न क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं, जो पहले सेंट्रल ज़ोन, इंडिया रेड, इंडिया अंडर -19, रेलवे और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.

2015-16 में देवधर ट्रॉफी में, फजल ने इंडिया बी के खिलाफ फाइनल में भारत ए के लिए 112-बॉल 100 रन बनाए। उन्होंने 2015-16 के ईरानी कप में मुंबई के खिलाफ 480 के सफल रन-पीछा में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए 127 रन बनाए जुलाई 2018 में, उन्हें 2018-19 दलीप ट्रॉफी के लिए इंडिया ब्लू टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था

Advertisment
Advertisment

फैज़ फज़ल ने अपना पहला एकदिवसीय मुकाबला ज़िम्बाम्वे के विरुद्ध खेला था, और इसमें उन्होंने 90.16 की स्ट्राइक रेट से 61 गेंदों पर 55 रन बनाए थे, पर अब यह पहला एकदिवसीय मैच ही इनका आखिरी मैच भी साबित हो गया है.