आईपीएल का 16वाँ सीजन करेगा शिखर धवन के करियर का फैसला, प्रदर्शन हुए खराब तो लेना पड़ सकता है सन्यास

शिखर धवन: आईपीएल के शुरू होने मे अब बस कुछ दिनों की दरकार है। सभी टीमों ने आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए जी तोड़ अभ्यास कर रही है। कुछ ही सालों मे आईपीएल इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन गया है कि अगर कोई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करता है तो उसकी वापसी तुरंत इंडियन टीम में हो जाती है।

साथ ही युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिल जाता है। लेकिन ये सीजन टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को भी टीम में वापसी करने का मौका देगी और उनके आने वाले भविष्य का फैसला करेगी।

Advertisment
Advertisment

IPL 2023 करेगा शिखर धवन के भविष्य का फैसला

BCCI

भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन के लिए ये आईपीएल सीजन उनके आने वाले क्रिकेट भविष्य का डिसाइडिंग फैक्टर होगी, क्योंकि शिखर धवन काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है और आउट ऑफ फॉर्म चल रहे है। वहीं पंजाब किंग्स ने धवन को टीम का कैप्टन नियुक्त किया है। जिससे शिखर धवन के पास ये मौका है की वो अपने आप को इस सीजन मे साबित कर सकते है और टीम इंडिया मे वापसी के लिए एक कदम आगे बढ़ेंगे।

शिखर धवन को एक बार फिर से अपना पुराना फाॅर्म को वापस लाना होगा। क्योंकि यदि धवन आईपीएल के इस सीजन में अपने पुराने गब्बर वाले अंदाज मे वापस प्रदर्शन नही कर पाते हैं तो हो सकता है उनको क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ जाए।

BCCI के फैसले की वजह से संन्यास को हैं मजबूर

दरअसल, शिखर धवन को BCCI ने टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया है और उनकी जगह विश्व कप 2023 में शुभमन गिल को देख रही है. BCCI के इस फैसले की वजह से कहीं ना कहीं शिखर धवन को संन्यास लेने में मजबूर होना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन का करियर काफी उतर चढ़ाव भरा रहा है। कई बार वो काफी समय के लिए टीम से बाहर गए है और फिर अच्छी वापसी की है। उनके करियर की बात करे, तो शिखर ने अब तक वनडे फॉर्मैट मे टीम इंडिया की ओर से 167 वनडे मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए कुल 6793 रन बनाए हैं। टी20 फॉर्मैट मे भी शिखर धवन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

उन्होंने भारत के लिए 68 टी-20 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 27 की औसत से 1759 रन बनाया है। वहीं आईपीएल में शिखर धवन कई अन्य टीमों से खेलते हुए 206 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने 126 की स्ट्राइक रेट और 35 की औसत से 6244 रन बनाया है। आपको बता दे शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ लंबे समय तक भारतीय टीम के पारी की शुरुआत की है और शानदार प्रदर्शन किया है।