धोनी और सचिन के बाद जल्द ही इन खिलाड़ियों पर भी बनेगी एक बायोपिक 1

आईपीएल का दसवां सीजन अफगानिस्तान क्रिकट के लिए यादगार माना जाए तो गलत नहीं होगा। अफगानिस्तान की टीम विश्व क्रिकेट में सबसे तेजी से उभरती टीमों में से एक है। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से पूरे विश्व क्रिकेट को बड़ा ही प्रभावित किया है। अफगानिस्तान के इस प्रदर्शन में उनके दो खिलाड़ी मोहम्मद नबी और राशिद खान का बड़ा हाथ है।

अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी और युवा लेग स्पिनर राशिद खान के इस शानदार प्रदर्शन का उन्हें ईनाम मिला आईपीएल के ऑक्शन के लिए नाम आना। आईपीएल ऑक्शन में भी ये दोनों खिलाड़ी छा गए और इनको पिछले साल की विजेता टीम सनराईजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर लिया।वहीं मोहम्मद नबी को सनराईजर्स ने अब तक एक मुकाबलें में खेलने का मौका दिया। तो उस मैच में भले ही नबी एक ही रन बना पाए लेकिन उन्होनें गेंदबाजी में एक विकेट लेने के साथ ही किफायती गेंदबाजी की। राशिद का जलवा तो अब भी बरकरार हैं।राशिद खान ने आईपीएल से मिल रहे अनुभव पर दिया बहुत बड़ा बयान

Advertisment
Advertisment

राशिद खान और मोहम्मद नबी की इस शानदार सफलता के बाद अफगान सरकार ने एक शॉर्ट फिल्म बनाने का ऐलान किया हैं। अफगानिस्तान सरकार का विदेश मंत्रालय ने फिल्म निर्माताओं को देश के सबसे लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी के जीवन को लेकर एक डॉक्युमेन्ट्री बनाने का प्रस्ताव दिया है।

अफगान क्रिकेट के इन दो मशहूर खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी को लेकर बन रही इस शॉर्ट फिल्म का नाम अफगान क्रिकेटर्स- द राईजिंग स्टार्स   रखा जाएगा। विदेश मंत्रालय चाहता है कि इस फिल्म को तीन प्रारूपों में अंग्रेजी भाषा में बनाया जाएगा। पहला प्रारूप  10 मिनट का पूरा संस्करण होगा। एक छोटा संसकरण  5 मिनट का होगा। और एक 2 मिनट का प्रोमो होगा।मेरा और राशिद का आईपीएल में एक साथ खेलना हमारे देश के लिए बहुत बड़ा पल था: नबी

विदेश मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने कहा, कि “हम  आईपीएल के दौरान अफगानिस्तान की प्रतिभा को दिखाना चाहते हैं। साथ ही हम इसमें ये भी दिखाना चाहते हैं कि किस तरह ये खिलाड़ी गली क्रिकेट से अपने सफल को अफगानिस्तान टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंचाते हैं।”

साथ ही सूत्रों ने कहा, कि” ये पाकिस्तान को एक छोटा संदेश है कि पाकिस्तान अपने ही देश में आतंकवाद का निर्यात करता है। और इसी कारण उनके खिलाड़ियों को भारतीय घरेलु क्रिकेट में खेलने की इजाजत नहीं है। अफगानिस्तान जहां आतंकपाद का सामना कर रहा है। इसके बाद भी यहां प्रतिभाशाली खिलाड़ियों  का निर्यात किया जाता है। हम भारतीय जनता और उनकी सरकार का इसमें भागीदारी का स्वागत करते हैं।”राशिद खान और मों. नबी इन भारतीय खिलाड़ियों को मानते हैं अपना आदर्श

Advertisment
Advertisment