द. अफ्रीका 12 साल में पहली बार डिविलियर्स, स्टेन के बगैर खेलेगा 1
AUCKLAND, NEW ZEALAND - MARCH 24: AB de Villiers of South Africa puts his team into positions during the 2015 Cricket World Cup Semi Final match between New Zealand and South Africa at Eden Park on March 24, 2015 in Auckland, New Zealand. (Photo by Anthony Au-Yeung-IDI/IDI via Getty Images)

होबार्ट, 11 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम होबार्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से होने वाले दूसरा टेस्ट मैच में अपने नियमित कप्तान अब्राहम डिविलियर्स और तेज गेंदबाज डेल स्टेन के बिना मैदान पर उतरेगी। दोनों खिलाड़ी चोटिल हैं। पिछले 12 साल में यह पहला मौका है, जब दक्षिण अफ्रीका स्टेन और डिविलियर्स के बिना टेस्ट मैच खेलने उतरेगा। दोनों ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक साथ पदार्पण किया था।

दक्षिण अफ्रीका ने मेजबानों को पहले मैच में शिकस्त दी थी लेकिन इसमें डिविलियर्स नहीं खेले थे जबकि स्टेन गेंदबाजी के दौरान अपना कंधा चोटिल कर बैठे और इसके बाद वह पूरे मैच में टीम से बाहर रहे थे।

Advertisment
Advertisment

डिविलियर्स कोहनी में चोट के कारण पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सके थे। हालांकि वह अपनी चोट में उम्मीद से जल्द सुधार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : ग्रेम स्मिथ की आलोचना पर भड़के स्टीव स्मिथ, दिया विवादित बयान

इन दोनों की गैरमौजूदगी के बावजूद भी दक्षिण अफ्रीका ने शानदार खेल दिखाते हुए आस्ट्रेलिया को मात दी थी। स्टेन की गैरहाजिरी में कागिसो रबादा ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और मैन ऑफ द मैच चुने गए थे।

डिविलियर्स के टीम में न रहने की स्थिति में फाफ डू प्लेसिस के पास दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम की कमान होगी। उन्होंने पहले मैच में भी टीम की बागडोर संभाली थी।

Advertisment
Advertisment