4 महीने के लम्बे अन्तराल के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी, अकेले मैच जीताने का मद्दा 1

आॅस्ट्रेलिया टीम के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है। अपने पैर में लगी चोट के कारण करीब 4 महीने से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक बार फिर मैदान पर वापसी करते हुए दिखायी दे सकते हैं। इस बात का खुलासा उन्होंनें खुद मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान दिया, साथ ही मौजूदा समय में कंगारुओं के प्रदर्शन पर भी अपनी बात को रखा।

चोट के कारण हुए थे बाहर

Advertisment
Advertisment

4 महीने के लम्बे अन्तराल के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी, अकेले मैच जीताने का मद्दा 2

न्यू साउथ वेल्स से आने वाले दिग्गज गेंदबाज स्टार्क ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि, वे जेएलटी वनडे कप का हिस्सा होगें और अगर उन्हें अवसर मिला तो शैफिल्ड शील्ड गेम्स के पहले दो मैचों में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

साथ ही उन्होंने इस राज से भी पर्दा उठा दिया कि आॅस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण टीम में जगह नहीं दी, जिसका प्रमुख कारण उनके पैर में लगी चोट थी।

पहले भी हुये थे टीम से बाहर

Advertisment
Advertisment

4 महीने के लम्बे अन्तराल के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी, अकेले मैच जीताने का मद्दा 3

आपको बता दें, मिचेल स्टार्क को सबसे पहले पैर में चोट साल 2015 के दौरान न्यूजीलैण्ड के साथ खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में लगा था, जिसके बाद वह करीब सात महीनों तक टीम से दूर रहे थे, उसके बाद पिछले साल के जून महीनें में आॅस्ट्रेलिया टीम में वापसी की थी।

स्टार्क ने किया बड़ा खुलासा

4 महीने के लम्बे अन्तराल के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी, अकेले मैच जीताने का मद्दा 4

मीडिया को दिए इंटरव्यू के दौरान वापसी पर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, कि

“मुझे पूरी उम्मीद है कि जेएलटी कप में वापसी करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए जीत में अहम भूमिका निभाउंगा। मौजूदा समय में, मै काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन पहले जब मै चोटिल हुआ था, तो मुझे वापसी करने को लेकर मन में थोड़ा सन्देह बना हुआ था।

मुझे यह बात अच्छी तरह पता है कि क्रिकेट जैसे खेल में शारीरिक के साथ मानसिक तौर पर भी मजबूत होना पड़ता है, क्याोंकि आप हमेशा शानदार फाॅर्म या फिटनेस को बरकारर नहीं रख पाते हैं। यहीं वजह रही है कि मै मैदान के साथ अपना कुछ समय जिम में भी व्यतित करता हूं।”

एशेज से पहले लय जरूरी

4 महीने के लम्बे अन्तराल के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज खिलाड़ी, अकेले मैच जीताने का मद्दा 5

मिचेल स्टार्क इस हफ्ते न्यू साउथ वेल्स के लिए साउथ आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ JLT वनडे कप में खेलते हुए नजर आयेंगें। साथ ही एशेज से पहले इन टूर्नामेंट के माध्यम से शानदार खेल का प्रदर्शन करके अपने फार्म को वापसी लाना चाहेगें।