आॅस्ट्रेलिया टीम पर पत्थरबाजी को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उठाया कठोर कदम, व्यक्त की प्रतिक्रिया 1

आॅस्ट्रेलिया टीम मौजूदा समय में बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेजबान बांग्लादेश के खिलाफ चितगाँव के जहीर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हालांकि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल समाप्त के बाद आॅस्ट्रेलिया टीम के साथ उस वक्त एक हादसा घट गया, जब पूरी टीम चितगाँव क्रिकेट स्टेडियम से अपने होटल की ओर बस से  रवाना हो रही थी। उसी वक्त किसी उपद्रवी तत्व ने आॅस्ट्रेलिया टीम के मेम्बरों और खिलाड़ियों से भरी बस पर पत्थर से हमला कर दिया, जिसके बाद बस की खिड़कियां टूट गयी।

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आॅस्ट्रेलिया टीम के बस पर हुए हमले की कड़ी निन्दा- 

आॅस्ट्रेलिया टीम पर पत्थरबाजी को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उठाया कठोर कदम, व्यक्त की प्रतिक्रिया 2

बाग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आॅस्ट्रेलिया टीम के मेम्बरों के बस पर हुए पत्थर हमले की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि,“ हमने इसको लेकर उच्च स्तरीय जाॅच के आदेश दे दिये हैं। साथ ही इस हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। इसके अलावा हमने आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों और बाकी स्टाफों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इसकों लेकर हमने सुरक्षा एजेन्सियों से बातचीत कर ली है। हमें पूरा भरोसा है कि आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी मुश्किलात का सामना नहीं करना पड़ेगा।”

आॅस्ट्रेलिया टीम के बस पर ऐसे हुआ था पत्थर हमला-

Advertisment
Advertisment

आॅस्ट्रेलिया टीम पर पत्थरबाजी को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उठाया कठोर कदम, व्यक्त की प्रतिक्रिया 3

मैच के पहले दिन के खेल समाप्त होने के बाद जब आॅस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और बाकी टीम मेम्बर शाम को बस से अपने होटल की ओर रवाना हो रहे थे। उसी दौरान बस की खिड़की पर किसी उपद्रवी तत्व ने पत्थरों से हमला कर दिया। जिसकी वजह से बस के खिड़की टूट गयी। हालांकि सबसे ज्यादा राहत की बात यह रहीं कि इस हमले मेें किसी भी आॅस्ट्रेलियी क्रिकेट टीम के मेम्बरों को चोट नहीं आयी।

आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों को मिली अतिरिक्त सुरक्षा-

आॅस्ट्रेलिया टीम पर पत्थरबाजी को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उठाया कठोर कदम, व्यक्त की प्रतिक्रिया 4

आॅस्ट्रेलिया टीम के बस पर पत्थर से हुये हमले के बाद से सुरक्षा में अतिरिक्त चांक चौबंद देखने को मिल रही है। जिसके बाद बांग्लादेश की राज्य इकाई ने भी हरकत में आकर पूरी सुरक्षा का फिर से मुआयना कर रही है।

साथ ही होटल से लेकर चितगाँव क्रिकेट स्टेडियम के बीच किले जैसी मजबूत सुरक्षा की दीवार बना दी गयी है। साथ ही सुरक्षा में लगे एजेन्सी के प्रमुख कैरोल ने खास बातचीत में आॅस्ट्रेलिया टीम को पूरी सुरक्षा देने की बात कहीं है।