यूरोपियन क्रिकेट लीग: क्रिकेट जगत में इस समय कई लीग खेली जा रही है. ऐसे में यूरोप में खेली जा रही यूरोपीयन क्रिकेट लीग टी10 लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे है. इस टूर्नामेंट में कई टीमें खिताबी जीत के लिए एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करती नजर आ रही है. ऐसे में टूर्नामेंट के क्वालीफ़ायर 1 में CIYMS और Dreux की टीमें आमने सामने नजर आई. इस मैच में CIYMS के जैकब मुल्डर के कैच की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसको देख कर फैंस इसे क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन कैच भी बता रहे है.
जैकब मुल्डर ने पकड़ा नामुमकिन सा कैच
फाइनल मुकाबले में जगह बनाने के लिए CIYMS और Dreux के बीच टूर्नामेंट का पहला क्वालीफ़ायर 24 मार्च को खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए CIYMS की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम के सलामी बल्लेबाज़ के फ्लॉप होने के बाद मिडिल आर्डर के शानदार प्रदर्शन के चलते 10 ओवर में 125 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी Dreux की टीम की शुरुआत बेहतरीन रही.
टीम के सलामी बल्लेबाज़ी अब्दुल नबी ने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी. उन्होंने 10 गेंदों में चार छक्के लगाकर 28 रन की अहम पारी खेली. इसके पारी से उम्मीद थी की वो टीम को काफी जल्दी जीत दिलवा देंगे लेकिन जैकब मुल्डर के एक शानदार कैच ने उनकी पारी को खत्म कर दिया. जैकब मुल्डर ने बाउंड्री ने से बाहर हवा में उड़कर गेंद को पकड़ा और फिर साथी खिलाड़ी की तरफ गेंद फेंक कर एक असंभव सा कैच पकड लिया.
बता दें कि 1877 से क्रिकेट शुरू हुआ था और तब से लेकर अब तक ऐसा कैच शायद ही क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिला हो, इसलिए कई फैंस का मानना है कि यह 146 साल के क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच है.
वायरल वीडियो
That is outrageous! 🤯@EuropeanCricket delivering the goods as usual 👏@CIParticipation @CIYMSCC #EuropeanCricket pic.twitter.com/tQgL8QRycp
— Cricket District (@cricketdistrict) March 24, 2023
Dreux को मिला फाइनल का टिकट
CIYMS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. सलामी बल्लेबाज़ी वेन दर मेर्वे ने शानदार शुरुआत करते हुए 18 गेंदों में 38 रन की पारी खेली. क्रिस्टोफ़र डोगर्टी बिना खाता खोले आउट हो गये. इसके बाद मैककल्लौग ने 15 गेंदों में 27 रन तथा कप्तान जॉन मैचट ने भी 14 गेंदों में 24 रन बनाकर पारी को संभाला. कुल्टर ने 6 गेंदों में 21 रन बनकर पारी को 125 रन पर पहुंचा दिया.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी Dreux की टीम के लिए अब्दुल नबी और मोहम्मद निसार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 5 ओवर में 70 रन के पास पहुंचा दिया स्कोर. इसमें बाद लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम एक समय थोडा मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन रफाह ने 12 गेंदों में 38 रन बनाकर टीम के लिए शानदार जीत दर्ज की. Dreux ने जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.