2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 1

इस समय क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े खिलाड़ी सामने आ रहे है. ऐसे में हम आज हम ने हालिया प्रदर्शन को देखते हुए एक ऐसी टीम बनाई है, जिसे वन डे क्रिकेट में हराना किसी भी देश के लिए मुश्किल हो सकता है. आइये जानते है वो 11 खिलाड़ी जो इस टीम का हिस्सा होंगे:

डेविड वार्नर 

Advertisment
Advertisment

2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 2

डेविड वार्नर इस समय लिमिटेड ओवर के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं. करियर की शुरुआत में वार्नर जरुर कई सारे विवादों में फंस गए थे, लेकिन इसके बाद न केवल इन सबसे आए, बल्कि आज वो दुनिया के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं.

रोहित शर्मा 

2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा भी इस टीम का हिस्सा होंगे. रोहित ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खुद को साबित कर लिया हैं. वार्नर और रोहित मिलकर किसी भी किसी भी तेज़ गेंदबाज़ी की बखिया उधेड़ सकते हैं.  

विराट कोहली (कप्तान)

2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 4

दुनिया की इस समय ऐसी कोई भी टीम नही होंगी जो इस समय विराट कोहली अपनी टीम में नही चाहेगी. कोहली इस समय दुनिया सर्वश्रेष्ठ नंबर तीन बल्लेबाज़ हैं. इसके अलावा इस टीम के कप्तान भी विराट कोहली ही होंगे.

एबी डिविलियर्स 

2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 5

एबी डिविलियर्स  इस टीम में नंबर चार बल्लेबाज़ के भूमिका में नज़र आएँगे. एबी डिविलियर्स  के होने  से टीम को टीम को विस्फोटक बल्लेबाज़ मिलेगा जो खेल के किसी भी समय अपने खेल में बदलाव कर सकता है.

केन विलियमसन 

2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 6

केन विलियमसन इस टीम में नंबर पांच पर खेलते हुए नज़र आएँगे. उनके टीम में होने से एक भरोसेमंद खिलाड़ी की कमी पूरी हो जाएगी.

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)

2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 7

क्विंटन डी कॉक इस समय दुनिया के सबसे अच्छे विकेटकीपर में से एक हैं. उनकी तुलना महान खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट से की जा रही है. ऐसे में वो टीम में विकेटकीपर की भूमिका में नज़र आएँगे. 

बेन स्टोक्स 

2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 8

इस समय दुनिया के बेस्ट आलराउंडर बेन स्टोक्स को हर टीम चाहती हैं. स्टोक्स ने केवल आखिरी ओवेर्स में बड़े शॉट लगा सकते है बल्कि वो मैच के हिसाब से गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं.

इमरान ताहिर 

2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 9

इस समय दुनिया के स्टार स्पिनर्स में से एक इमरान ताहिर इस टीम सिर्फ एक ही स्पिनर होंगे. ताहिर का हालिया प्रदर्शन साबित करता है वो लिमिटेड ओवर के सबसे खतरनाक स्पिनर्स में से के हैं. वो इस समय टी-20 क्रिकेट में 5वें और वन डे क्रिकेट में इस समय दुसरे नंबर पर हैं.

मोहम्मद आमिर 

2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 10

प्रतिबन्ध के बाद मैदान पर वापसी करने बाद से आमिर साबित कर दिया है आज भी नई गेंद से सबसे अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं. चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में जिस तरह से उन्होंने भारत के शीर्षक्रम को आउट किया था, वो साबित करता है ये गेंदबाज़ नई गेंद से क्या कर सकता है.

कसिगो रबाडा

2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 11

रबाता इस समय दुनिया के सबसे अच्छे तेज़ गेंदबाजों में से एक हैं. स्विंग और रफ़्तार के मालिक रबाता अपनी स्विंग और रफ़्तार से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ को आउट कर सकते हैं.

मिचेल स्टार्क 

2017 की बेस्ट वनडे टीम में इन 11 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह, जाने कौन है टीम का कप्तान और कितने भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह 12

स्टार्क इस समय दुनिया के सबसे अच्छे तेज़ गेंदबाजों में से एक हैं. स्टार्क अपनी खतरनाक यार्क से किसी भी बल्लेबाज़ को आउट सकते हैं.

video