पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी की निगाहे है चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने पिछली बार इंग्लैंड में ही खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम ने विजय पताका फरहायी थी। भारतीय टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंच गई है और लगातार दूसरे खिताब से एक कदम दूर है। भारतीय टीम का खिताबी मुकाबला रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा।

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी की निगाहे है चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर 2
PHOTO CREDIT : GETTY IMAGES

रोहित-धवन की जोड़ी दिखा रही है करामात

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का इस चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक का सफर शानदार रहा है। भारत के इस बेजोड़ प्रदर्शन में सबसे बड़ा योगदान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने दिया है। भारत की सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और दोनों ही मिलकर भारतीय टीम को एक मजबूत शुरूआत दे रहे हैं। भारतीय टीम को इस जोड़ी का बड़ा फायदा पहुंचा है।सचिन के बाद युवराज सिंह के 300 वें मैच को लेकर भावुक हुए शिखर धवन ने तस्वीर शेयर करते हुए दिया भावुक संदेश

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी की निगाहे है चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर 3
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

रोहित-धवन ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी के आते ही भारतीय टीम की सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा का रोद्र रूप देखने को मिलता है। रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत को इस चैंपियंस ट्रॉफी में हर मैच के साथ खतरनाक शुरूआत दिला रहे हैं जिसका भारतीय टीम को जबरदस्त फायदा पहुंच रहा है। शिखर और रोहित शर्मा की जोड़ी इस चैंपियंस ट्रॉफी में अबतक आपस में 384 रन जोड़ चुकी है। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने साल 2013 में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी शानदार साझेदारी का नमूना पेश किया था। इस जोड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में अपने ही 2013 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस जोड़ी ने साल 2013 में 382 रन जोड़े थे।

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी की निगाहे है चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर 4
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES

एक चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन जोड़ने से 129 रन दूर

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन और रोहित शर्मा इस चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम की ये सलामी जोड़ी अब तक 384 रन तो जोड़ चुकी  है और इनके पास एक चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन जोड़ने का रिकॉर्ड बनाने का एक बड़ा मौैका है। शिखर-रोहित की जोड़ी फाइनल मैच में अपना दम दिखाती है तो वो ये रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे। एक चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली जोड़ी वेस्टइंडीज की शिवनरेन चन्द्रपाल और क्रिस गेल हैं। इस कैरेबियाई जोड़ी ने साल 2006 के चैंपियंस ट्रॉफी में आपस में 512 रन जोड़े थे। शिखर और रोहित को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए फाइनल मैच में 129 रनों की साझेदारी करनी होगी।वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित को आराम देने का फैसला सही ऐसा क्यों कह गये कोहली?

पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी की निगाहे है चैंपियंस ट्रॉफी के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर 5
PHOTO CREDIT: GETTY IMAGES