कोलकाता नाईट राइडर्स का पहला मैच देखने पहुंची जूही ने किया कुछ ऐसा टिक गयी कैमरामैन की नजरे 1

आईपीएल के इस सीजन में कब क्या हो जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता. हर मैच बहुत ही रोमांचक साबित होता है. देखा जाए तो आईपीएल का यह सीजन काफी शानदार साबित हो रहा है. जब भी ऐसा लगता है कि कोई टीम बाहर होने वाली है तभी वह कमबैक कर लेती है और आईपीएल में एक बार फिर अपनी जगह बना लेती है.

मैच के दौरान दिखे जूही के अलग अंदाज 

Advertisment
Advertisment

कोलकाता नाईट राइडर्स का पहला मैच देखने पहुंची जूही ने किया कुछ ऐसा टिक गयी कैमरामैन की नजरे 2

ऐसा ही रोमांचक मैच 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला गया. इसमें पहली बार कोलकाता की ओनर जूही चावला को देखा गया. कोलकाता के ईडन गार्डन के खेल गए इस मैच में जूही ने कोलकाता नाईट राइडर्स की खराब बैटिंग देखकर जो रिएक्शन दिए, वो कैमरे में कैद हो गए.

चेन्नई से मिले  178 रन के टारगेट के जवाब में उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही थी, जिसके बाद जूही कई बार अपना माथा पकड़े नजर आईं. हालांकि, जब कुछ स्थिति संभलती तो उन्होंने टीम को चियर भी किया.

कोलकाता ने दर्ज की जीत 

Advertisment
Advertisment

कोलकाता नाईट राइडर्स का पहला मैच देखने पहुंची जूही ने किया कुछ ऐसा टिक गयी कैमरामैन की नजरे 3

कोलकाता नाइटराइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को ये मैच 6 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन का लक्ष्य कोलकाता के सामने रखा. चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाए. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा 43 रन और शेन वॉटसन ने 36 रन बना कर अहम योगदान दिया.

गिल ने लगाईं पहली हाफ सेंचुरी 

कोलकाता नाईट राइडर्स का पहला मैच देखने पहुंची जूही ने किया कुछ ऐसा टिक गयी कैमरामैन की नजरे 4

178 रन का पीछा करते हुए कोलकाता ने 17.4 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बना लिए. इसमें शुभमन गिल ने 57 रन और दिनेश कार्तिक 45 रन बनाकर नॉट आउट रहे. गिल ने आईपीएल में पहली हाफ सेंचुरी लगाई. इसी के साथ सुनील नारायण ने भी 32 रन का योगदान देकर टीम को अच्छी जीत दिलाई.

कोलकाता आई टॉप थ्री में 

कोलकाता नाईट राइडर्स का पहला मैच देखने पहुंची जूही ने किया कुछ ऐसा टिक गयी कैमरामैन की नजरे 5

इसके बाद ही आईपीएल के पॉइंट टेबल का रुख एकदम बदल गया. चेन्नई टॉप से नीचे आ गई तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सबसे उपर अपनी जगह बना ली. इसी के साथ टॉप थ्री से बाहर चल रही कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर के पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर आ गई.