उमर अकमल के 27वें जन्मदिन पर जाने उनके बारे में कुछ अनसुनी बातें 1

पाकिस्तना के बल्लेबाज़ उमर अकमल को ख़राब फिटनेस की वजह से चैंपियंस ट्राफी से बाहर कर दिया हैं. उमर अकमल इस समय चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो चुके है . ऐसे में आज 27 साल के हो रहे हैं उमर अकमल के क्रिकेट रिकार्ड्स के बारे में जानते हैं.

क्रिकेट करियर की शुरुआत 

Advertisment
Advertisment

उमर अकमल ने अगस्त 2009 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी, उन्होंने ने पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था. अपने सिर्फ 3 वन दे मैच में उमर ने 72 गेंदों में 102 रन की पारी खेली थी. इस समय उनकी उम्र सिर्फ 19 साल की थी. 19 साल के अकमल को लोग अब पाकिस्तान को भविष्य बता रहे थे. उन्हें लोग इंजमाम , युनिस खान जैसे महान के समक्ष रख रहे थे . खुद अकमल ने खुद की तुलना  कोहली से कर दी थी. हालंकि 8 साल लगातार टीम में रहना के बाद अकमल सिर्फ 1 शतक बना पाएं हैं . वही कोहली के नाम 27 शतक दर्ज हैं.

 

वंडरबॉय की नाम से टेस्ट क्रिकेट में दी थी दस्तक  

नवम्बर 2009 में अकमल ने टेस्ट क्रिकेट में दस्तक दी. अकमल ने टेस्ट क्रिकेट में पहली पारी में 129 और दूसरी पारी में 75 रन की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए वो ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने. लोग उनको अब इंजमाम और युनिस का वारिस मान चुके थे. 

Advertisment
Advertisment

टेस्ट में क्रिकेट में प्रतिबन्ध 

अप्रैल 2010 में कामरान अकमल के खराब प्रदर्शन के बाद, उन्हें निम्नलिखित टेस्ट से हटा दिया गया था । उमर ने भाई को ड्राप करने का निर्णय का विरोध किया और चोट का बहाना बनाया । वह अंततः खेले, लेकिन बोर्ड ने उन पर जुर्माना और प्रतिबन्ध लगा दिया.

किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

 

टेस्ट टीम से ड्राप होना 

लगतार खराब प्रदर्शन के बाद उमर को आखिरकार टेस्ट टीम से ड्राप कर दिया गया. सबको लगा कि वो अच्छा प्रदर्शन कर के टीम में वापसी कर सकेंगे. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. जिसके बाद टेस्ट टीम में वापसी नहीं कर सके.

लगा बड़ा झटका 

वर्ल्ड कप में ख़राब प्रदर्शन के बाद उन्हें वन डे टीम से भी बाहर कर दिया था. वो लगातर वन डे टीम का हिस्सा थे. लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें वन डे टीम से भी बाहर कर दिया गया .

 

जुनैद के साथ भी हुआ था विवाद 

अकमल और जुनैद के बीच भी काफी विवाद हुआ था. अकमल ने उनके ऊपर आरोप लगाए थे कि वो अपनी जान के खतरे के वजह से टीम से दूर रह रहें हैं .  जिसके बाद अकमल की काफी आलोचना हुए थी

सचिन अ बिलियन ड्रीम के इंतजार में है यह दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, था सचिन के बेहद करीब लेकिन सचिन ने प्रीमीयर में नहीं भेजा निमंत्रण

फिटनेस के कारण टीम से हुए बाहर 

चैंपियंस ट्राफी में भी अकमल अपनी फिटनेस की समस्या से चैंपियंस ट्राफी से बाहर कर दिया हैं. ऐसे में अभी अभी अकमल के पास एक मौका है कि वो अपनी फिटनेस और फॉर्म पर काम कर के टीम में वापसी कर सकते हैं.