कल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच में बनेंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड, कोहली अश्विन और रहाणे बना सकते है विश्व रिकॉर्ड 1

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के बाद दोनों ही टीमें शुक्रवार से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। ये टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम होने के साथ ही खिलाड़ियों के व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में इस टेस्ट मैच में कई व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनते देखे जा सकते हैं।

नागपुर में पहली बार खेलेगी लंका

Advertisment
Advertisment

नागपुर के जामथा में श्रीलंकाई टीम ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में भारत के खिलाफ उतरने के साथ ही श्रीलंकाई टीम पहली बार नागपुर में खेलती नजर आएगी। नागपुर में अब तक 5 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 3 टेस्ट मैच जीते हैं वहीं एक मैच हारा है और एक ड्रॉ रहा है।

कल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच में बनेंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड, कोहली अश्विन और रहाणे बना सकते है विश्व रिकॉर्ड 2

नागपुर में लगातार तीन टेस्ट मैच जीते हैं भारत ने

नागपुर के इस मैदान पर भारतीय टीम पिछले तीन टेस्ट मैच लगातार जीतती आ रही है। भारतीय टीम को इस मैदान पर एक ही हार का सामना करना पड़ा है जो साल 2010 में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी।

Advertisment
Advertisment

कल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच में बनेंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड, कोहली अश्विन और रहाणे बना सकते है विश्व रिकॉर्ड 3

चांडिमल है 3 हजार टेस्ट रन के करीब

श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडिमल के लिए नागपुर टेस्ट बहुत ही अहम है, क्योंकि वो अपने टेस्ट करियर के 3 हजार रन यहां पर पूरे कर सकते हैं। दिनेश चांडिमल अपने टेस्ट करियर के तीन हजार रन से 42 रन दूर हो वो ऐसा करके श्रीलंका के 13वें और विश्व के 186वें बल्लेबाज बन सकते हैं।

कल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच में बनेंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड, कोहली अश्विन और रहाणे बना सकते है विश्व रिकॉर्ड 4

रहाणे भी है 3 हजार टेस्ट रन के करीब

वहीं इसी तरह ही भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के पास भी अपने टेस्ट करियर के 3 हजार रन करने का मौका रहेगा। हालांकि रहाणे को इसके लिए 187 रनों की जरूरत है। रहाणे ऐसा करने पर भारत के 22वें और विश्व के 186वें बल्लेबाज बन सकते हैं।

कल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच में बनेंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड, कोहली अश्विन और रहाणे बना सकते है विश्व रिकॉर्ड 5

अश्विन मील हैं 300 विकेट से कुछ दूर

भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन अपने 300 विकेट से 8 विकेट ही दूर हैं। अश्विन नागपुर टेस्ट मैच में 8 विकेट लेकर 300 विकेट लेने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन सकते हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली ने 56 टेस्ट में इस मील के पत्थर को छुआ है।

कल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच में बनेंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड, कोहली अश्विन और रहाणे बना सकते है विश्व रिकॉर्ड 6

उमेश कर सकते हैं विकेटों का शतक

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पास भी अपना व्यक्तिगत रिकॉर्ड स्थापित करने का मौका है। उमेश यादव अपने 100 टेस्ट विकेट से 3 विकेट ही दूर हैं। ऐसे में वो विकेटों का शतक कर भारत के 21वें और विश्व के 181वें गेंदबाज बन सकते हैं।

कल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच में बनेंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड, कोहली अश्विन और रहाणे बना सकते है विश्व रिकॉर्ड 7

विकेट के शतक में शमी भी नहीं हैं दूर

100 टेस्ट विकेट से जहां उमेश यादव तीन विकेट दूर हैं तो वहीं भारत के दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी अपना विकेट का टेस्ट शतक पूरा करने से 8 विकेट दूर हैं। शमी नागपुर टेस्ट में ऐसा करके  भारत के 21वें और विश्व के 181वें गेंदबाज बन सकते हैं।

कल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच में बनेंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड, कोहली अश्विन और रहाणे बना सकते है विश्व रिकॉर्ड 8

दिवरूवान के पास भी है विकेट का सैकड़ा करने का मौका

श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज दिलरूवान परेरा भी अपने 100 टेस्ट विकेट से 4 विकेट दूर हैं। वो नागपुर टेस्ट मैच में अपने विकेट का सैकड़ा पूरा करने के साथ ही ऐसा करने वाले श्रीलंका के छठे और विश्व के 181वें गेंदबाज बन सकते हैं।

कल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच में बनेंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड, कोहली अश्विन और रहाणे बना सकते है विश्व रिकॉर्ड 9

लकमल भी लगा सकते हैं विकेट का शतक

इस मैच में लकमन के पास भी अपने विकेट की संख्या को 100 के पार पहुंचाने का मौका है, जो 100 टेस्ट विकेट से 5 विकेट दूर हैं। लकमल ऐसा करके श्रीलंका के छठे और विश्व के 181वें गेंदबाज बन सकते हैं।

कल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच में बनेंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड, कोहली अश्विन और रहाणे बना सकते है विश्व रिकॉर्ड 10

विराट करेंगे अजहरुद्दीन की बराबरी

विराट कोहली नागपुर टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही कप्तान के तौर पर श्रीलंका के खिलाफ 8वां टेस्ट खेलेंगे। इस तरह से कोहली श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मोहम्मद अजहरूद्दीन के 8 टेस्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। दोनों देशों के बीच इससे ज्यादा अर्जुन राणातुंगा ने 13 टेस्ट मैच में कप्तानी की है।

कल श्रीलंका और भारत के बीच होने वाले मैच में बनेंगे ये 10 बड़े रिकॉर्ड, कोहली अश्विन और रहाणे बना सकते है विश्व रिकॉर्ड 11