प्रसिद्ध कृष्णा को 2019 में मिल रहा था टीम इंडिया में आने का मौका, इस कारण किया था इंकार 1

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे सीरीज के दौरान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, जहां पर उन्होंने पहले मैच के दौरान तूफानी शुरुआत की। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लेते हुए सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा डेब्यू मैच के दौरान भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए। प्रसिद्ध कृष्णा के इस रिकॉर्ड के दौरान उनके परिवार में खुशी का माहौल रहा। पूरे परिवार में मिठाई बांटी गई और उनके मामा ने खुशी-खुशी में अपनी शॉप पर फ्री का सामान भी दिया।

Advertisment
Advertisment

 

प्रसिद्ध कृष्णा को 2019 में मिल रहा था टीम इंडिया में आने का मौका, इस कारण किया था इंकार 2

इस दौरान सबसे ज्यादा प्रसन्न थे, प्रसिद्ध कृष्णा के मामा कृष्णा प्रसाद। कृष्णा के क्रिकेट करियर में उनका अहम योगदान है, जो कि अपने समय में भी बॉलिंग ऑलराउंडर रह चुके हैं। प्रसिद्ध कृष्णा के मामा कृष्णा प्रसाद ने कहा कि, मैच के समय इंग्लैंड की पारी में घर के सभी सदस्य एक जगह पर जमा थे, कोई भी अपनी जगह से नहीं हिला। सब लोग कृष्णा के डेब्यू की बधाइयां दे रहे हैं और पार्टी के बारे में भी कह रहे हैं।

बात की जाए प्रसिद्ध कृष्णा के मामा कृष्णा प्रसाद की तो वह अपने समय में बॉलिंग ऑलराउंडर थे लेकिन बाद में एक्सीडेंट हो जाने की वजह से उनके पैर में रोड डालनी पड़ी थी। जिस वजह से वह आगे नहीं खेल सके। उस समय प्रसिद्ध कृष्णा स्कूल की क्रिकेट टीम में शामिल होते थे। प्रसिद्ध कृष्णा की टैलेंट के बारे में उनके मामा को कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, प्रसिद्ध कृष्णा को क्लब क्रिकेट में खेलने का मौका मिलना चाहिए। इसके बाद उन्हें माउंट जॉय क्लब में भेजा गया, जहां पर कृष्णा ने 6 महीने तक समय बिताया। माउंटजॉय क्लब के सेक्रेटरी बी के रवि प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में एक किस्सा भी सुनाते हैं।

Advertisment
Advertisment

प्रसिद्ध कृष्णा को 2019 में मिल रहा था टीम इंडिया में आने का मौका, इस कारण किया था इंकार 3

तेज गेंदबाज बनना चाहते थे प्रसिद्ध कृष्णा

माउंटजॉय क्लब के सेक्रेटरी ने बताया कि, “जब प्रसिद्ध कृष्णा कैंप में आए थे, तो वे काफी ज्यादा पतले और लंबे थे। हमलोग जब भी किसी लंबे खिलाड़ी को देखते हैं तो हम उसे ही बॉल थमा देते हैं। जब मैंने उनसे यह पूछा कि, कैसी गेंदबाजी करोगे?? तो उन्होंने कहा कि, मैं तेज बॉल फेंकना चाहता हूं! तो हमने उससे कहा कि, भारत में तो कोई भी तेज गेंदबाज नहीं है? सबके साथ मीडियम फास्ट ही है! इसके बाद उन्होंने दोहराते हुए कहा कि, नहीं सर मैं तो तेज गेंदबाज ही हूं”।

बल्लेबाजों को किया था परेशान

माउंटजॉय क्लब के सेक्रेटरी ने प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में तारीफ करते हुए कहा कि, कृष्णा के क्लब में आने से पहले टीम काफी ज्यादा संघर्ष कर रही थी, लेकिन जब कृष्णा टीम में आए तो क्लब की किस्मत ही बदल गई थी। उनके प्रदर्शन के बाद टीम फर्स्ट डिवीजन में आ गई थी। बल्लेबाजों को उन्होंने काफी परेशान किया था। कई बात टीम के खिलाड़ी भी कहते थे कि, उसे क्यों ले लेते हो? आराम का मौका भी दिया करो।

प्रसिद्ध कृष्णा को 2019 में मिल रहा था टीम इंडिया में आने का मौका, इस कारण किया था इंकार 4

2019 में मिल रहा था T20 सीरीज में खेलने का मौका

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, प्रसिद्ध कृष्णा को बांग्लादेश खिलाफ T20 सीरीज के लिए खेलने का मौका मिलने वाला था, लेकिन उस दौरान बात चोटिल हो गए थे। जिस कारण में शामिल नहीं हो सके। रोहित शर्मा ने भी प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में लेने की जाहिर की थी, लेकिन चोट के चलते उन्हें मना करना पड़ा था।

माउंटजॉय क्लब के सेक्रेटरी बीके रवि ने बताया कि, साल 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मैच होने के दौरान वे बेंगलुरु गए थे। उस दौरान उनसे पूछा गया कि, प्रसिद्ध कृष्णा को दलीप ट्रॉफी की टीम में क्यों नहीं शामिल किया जा रहा?? तब उन्होंने कहा कि, क्या दलीप ट्रॉफी!! उसे तो बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में भी लिया जा रहा है, लेकिन चोटिल होने के कारण वे शामिल नहीं हो सके।