चार दिवसीय टेस्ट मैच में दिखेगा कई अनोखे नियम, 26 दिसंबर को होगा साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वे के बीच पहला मुकाबला 1

जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले चार दिवसीय टेस्ट मैच में क्रिकेट प्रशंसकों को नए नियम देखने को मिल सकते हैं।

अभी तक के टेस्ट क्रिकेट नियम के अनुसार,जहां पांच दिनों के क्रिकेट मैच के दौरान एक दिन में 90 ओवर फेंके जाते थे,वहीं अब चार दिन के टेस्ट मैच के दौरान 98 ओवर कराए जाएंगे।इसके अलावा फाॅलोआॅन नियम में भी काफी बदलावा देखने को मिलेंगे।

Advertisment
Advertisment

चार दिवसीय टेस्ट मैच में होंगे अनोखे नियम

चार दिवसीय टेस्ट मैच में दिखेगा कई अनोखे नियम, 26 दिसंबर को होगा साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वे के बीच पहला मुकाबला 2

चार दिनों के टेस्ट मैच में फाॅलोआन को लेकर बनाए गए नियम के अनुसार अगर कोई टीम 150 रनों की बढ़त हासिल कर लेती है तो विपक्षी टीम को फाॅलोआन दे सकेगी। गौरतलब है कि, पांच दिवसीय मैच में फाॅलोआॅन के लिए 200 रनों की बढ़त हासिल करनी होती है।

दिखेगा कुछ ऐसा नियम

Advertisment
Advertisment

चार दिवसीय टेस्ट मैच में दिखेगा कई अनोखे नियम, 26 दिसंबर को होगा साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वे के बीच पहला मुकाबला 3

इसके अलावा चार दिनों के टेस्ट मैच के दौरान दिन को तीन सेशन में बांटा गया है,जिसमें हर सेशन की अवधि दो से ढाई घंटे बीच में हो सकती है।

आईसीसी के अध्यक्ष ने दिया ने दिया बयान

चार दिवसीय टेस्ट मैच में दिखेगा कई अनोखे नियम, 26 दिसंबर को होगा साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वे के बीच पहला मुकाबला 4

टेस्ट मैच में एक दिन की कमी को लेकर किए गए बदलाव पर आईसीसी के अध्यक्ष डेविड रिचर्डसन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,”जिस भी टीम को इस तरह के फाॅर्मेट में खेलना हो,वह स्वेच्छा से खेल सकती है। ऐसे नियम अफगानिस्तान,आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीमों के लिए बेहतर रहने वाला है।

वहीं साउथ अफ्रीका जैसी टाॅप आर्डर की टीम अगर कमजोर माने जाने वाली जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ पांच दिनों के टेस्ट मैच की जगह चार दिनों के टेस्ट मैच में खेलती है तो मेरे हिसाब से यह काफी फायदेमंद रहने वाला है। “

जानें कौन सी टीम भिड़ेगी इस फाॅर्मेट के मैच में

चार दिवसीय टेस्ट मैच में दिखेगा कई अनोखे नियम, 26 दिसंबर को होगा साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वे के बीच पहला मुकाबला 5

गौरतलब है कि 26 दिंसबर को बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम जिम्बाब्वे की टीम से पोर्ट एलिजाबेथ में भिड़ेगी,जो चार दिनों का टेस्ट मैच होगा। हालांकि होने वाले इस मैच को आईसीसी एक प्रयोग की तरह देखेगी,अगर यह सफल रहता है तो आने वाले समय में इस तरह के फाॅर्मेट में ओर अधिक मैच देखने को मिल  सकते हैं.

साउथ अफ्रीका की टीम नंबर-2 पर

चार दिवसीय टेस्ट मैच में दिखेगा कई अनोखे नियम, 26 दिसंबर को होगा साउथ अफ्रीका vs जिम्बाब्वे के बीच पहला मुकाबला 6

गौरतलब है कि अगर आईसीसी के टेस्ट रैकिंग में टीम की रैंकिग पर नजर डाला जाए तो जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका की टीम नंबर-2 पर हैं,वहीं दूसरी तरफ जिम्बाब्वे की टीम नंबर-9 पर है।