IPL-2018: ये हैं अब तक के आईपीएल इतिहास के पांच सबसे बड़े टीम टोटल, 5 में से 3 सबसे बड़े स्कोर एक ही टीम के नाम 1

विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के ग्यारवें सीजन को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है। आईपीएल का ग्यारवां सीजन शुरू होने में अब 20 दिनों की समय रह गया है। भले ही अब तो सिर्फ 20 दिन ही रह गए हैं लेकिन हमारे क्रिकेट प्रशंसकों को इसका इंतजार करने में बड़ी मुश्किल हो रही हैं।

ऐसे में स्पोर्ट्स विकी आपकी इस मुश्किल का समाधान करने के लिए रोज के रोज आईपीएल के इतिहास से जुड़े रिकॉर्ड्स आपको बता रहा है ऐसे में आज हम आईपीएल के इतिहास की कड़ी में एक ऐसा रिकॉर्ड पेश करने जा रहे हैं जिसमें दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ यानि आईपीएल इतिहास के पांच सबसे बड़े टीम स्कोर….

Advertisment
Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 263/5  वर्सेज पुणे वॉरियर्स इंडिया(2013)

आईपीएल के दस सालों के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया। साल 2013 के आईपीएल में 23 अप्रैल को बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 263 रनों की स्कोर खड़ा किया। आरसीबी के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने महज 66 गेंदो में 175 रनों की पारी खेल अपनी टीम के आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनवाने में बड़ा योगदान दिया।

IPL-2018: ये हैं अब तक के आईपीएल इतिहास के पांच सबसे बड़े टीम टोटल, 5 में से 3 सबसे बड़े स्कोर एक ही टीम के नाम 2

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 248/3  वर्सेज गुजराज लॉयंस(2016)

Advertisment
Advertisment

आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम की बल्लेबाजी शुरू से ही खतरनाक रही है। आरसीबी की टीम अपने बल्लेबाजों के दम पर हर साल नया कीर्तिमान रचती है। इसी तरह से आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी आरसीबी के नाम ही दर्ज है। 14 मई 2016 को आरसीबी ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ 248 रनों की स्कोर खड़ा किया। इस मैच में गेल तो फेल हुए लेकिन विराट कोहली 55 गेंद 109 रन और एबी डीविलियर्स 52 गेंद 129 रनों की मदद से ये बड़ा स्कोर खड़ा किया।

IPL-2018: ये हैं अब तक के आईपीएल इतिहास के पांच सबसे बड़े टीम टोटल, 5 में से 3 सबसे बड़े स्कोर एक ही टीम के नाम 3

चेन्नई सुपर किंग्स- 246/5  वर्सेज राजस्थान रॉयल्स(2010)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल में जबरदस्त सफलता हासिल की है। दो बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के नाम भी आईपीएल इतिहास का बड़ा स्कोर दर्ज है। सीएसके ने 2010 के आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर किया था जो अब आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। सीएसके ने  3 अप्रैल 2010 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 246 रनों की स्कोर खड़ा किया था। इस स्कोर के लिए मुरली विजय की 56 गेंदो में 127 रन और एल्बी मोर्केल की 34 गेंदो में 62 रनों की पारी जिम्मेदार रही।

IPL-2018: ये हैं अब तक के आईपीएल इतिहास के पांच सबसे बड़े टीम टोटल, 5 में से 3 सबसे बड़े स्कोर एक ही टीम के नाम 4

चेन्नई सुपर किंग्स- 240/5  वर्सेज किंग्स इलेवन पंजाब(2008)

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल में हमेशा ही सर्वश्रेष्ठ रही है। आईपीएल के टॉप चार सर्वश्रेष्ठ स्कोर में दो स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स के नाम हैं। सीएसके ने साल 2008 के पहले ही आईपीएल में बड़ा स्कोर खड़ा किया था। सीएसके ने 19 अप्रैल 2008 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 240 रनों की स्कोर खड़ा किया था। ये स्कोर माइक हसी 54 गेंद 116 रनों की शानदार पारी के दम पर ही मुमकिन हो सका। ये आईपीएल के अब तक के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।

IPL-2018: ये हैं अब तक के आईपीएल इतिहास के पांच सबसे बड़े टीम टोटल, 5 में से 3 सबसे बड़े स्कोर एक ही टीम के नाम 5

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 235/1  वर्सेज मुंबई इंडियंस(2015)

जब आईपीएल में सबसे बड़े स्कोर की बात की जाए तो अपनी बल्लेबाजी के लिए मानी जाने वाली टीम आरसीबी का नाम कईबार देखने को मिलेगा। इसी तरह से आरसीबी की टीम ने आईपीएल इतिहास में बने टॉप 5 सबसे बड़े स्कोर में तीन बार तो अपना नाम दर्ज करवाया है। आरसीबी ने 10 मई 2015 को मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में 235 रनों की स्कोर खड़ा किया। आईपीएल इतिहास का पांचवा सबसे बड़ा स्कोर एबी डीविलियर्स 59 गेंद 133 रन और विराट कोहली 50 गेंद 82 रनों की मदद से बना।

IPL-2018: ये हैं अब तक के आईपीएल इतिहास के पांच सबसे बड़े टीम टोटल, 5 में से 3 सबसे बड़े स्कोर एक ही टीम के नाम 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।