SAvsIND:डरबन में टीम इण्डिया को मिली जीत के रहे ये पांच सबसे अहम कारण,कोहली ने धोनी संग बनाये थे ये सीक्रेट प्लान 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छह वनडे मैचो की सीरीज का पहला मुकाबला कल,यानि 1 फरवरी को खेला गया,जिसमें टीम इण्डिया ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की और इस तरह सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली.

टीम इण्डिया को मिली इस शानदार जीत के पीछे ऐसे कई कारण रहे,जो साउथ अफ्रीका की सरजमी पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।आईये जानते हैं वे पांच कारण

Advertisment
Advertisment

टीम इण्डिया के स्पिनरों ने की शानदार गेंदबाजी

SAvsIND:डरबन में टीम इण्डिया को मिली जीत के रहे ये पांच सबसे अहम कारण,कोहली ने धोनी संग बनाये थे ये सीक्रेट प्लान 2

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी साउथ अफ्रीका की टीम के ज्यादातर बल्लेबाज भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल के सामने बेबस नजर आए।इन दोनों गेंदबाजी की बदौलत साउथ अफ्रीका का मध्यक्रम पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और इस तरह टीम इण्डिया मेजबान टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में रोक दी।

प्लेसिस का शतक जड़ना

Advertisment
Advertisment

SAvsIND:डरबन में टीम इण्डिया को मिली जीत के रहे ये पांच सबसे अहम कारण,कोहली ने धोनी संग बनाये थे ये सीक्रेट प्लान 3

कप्तान डु प्लेसिस का मैच के दौरान 120 रनों की जबरदस्त पारी खेलना टीम इण्डिया के लिए नुकसान साबित हो सकता था,बर्शते उनका कोई और साउथ अफ्रीका का बल्लेबाज साथ दे सकता और ऐसा नहीं हो सका,जिसके कारण साउथ अफ्रीका एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो सकी।

जारी है कोहली का विराट प्रदर्शन

SAvsIND:डरबन में टीम इण्डिया को मिली जीत के रहे ये पांच सबसे अहम कारण,कोहली ने धोनी संग बनाये थे ये सीक्रेट प्लान 4

कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर में 33वां शतक जड़कर टीम इण्डिया को जीत के मुहाने पर पहुंचा दिया था। उनका शतकीय पारी साउथ अफ्रीका के गेदबाजों की पूरी कमर तोड़ दिया,जिसके बाद टीम इण्डिया ने बड़े आराम से सीरीज का पहला मैच जीत लिया।

रहाणे का भी दिखा जलवा

SAvsIND:डरबन में टीम इण्डिया को मिली जीत के रहे ये पांच सबसे अहम कारण,कोहली ने धोनी संग बनाये थे ये सीक्रेट प्लान 5

तीसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले रहाणे ने वनडे के पहले मैच में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन दिखाया और कप्तान विराट कोहली के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम इण्डिया को जीत दिलाने मे ंअहम भूमिका निभायी।

टेस्ट सीरीज को गँवाने के बाद था अतिरिक्त दबाव

आपको बता दे, वनडे सीरीज के पहले हो चुके तीन टेस्ट मैचों की सीरीज मे ंटीम इण्डिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज को गंवाना पड़ा,जो कि टीम इण्डिया के लिए एक बड़ा सबक था। ऐसे में टीम इण्डिया के ऊपर वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शऩ करने का अतिरिक्त दबाव था। इस वजह से ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपना शत प्रतिशत देने का भरसक प्रयास किया,जिसका परिणाम हम सब के सामने है।