भारतीय क्रिकेट में इन पांच खिलाड़ियों का फील्डिंग में बजता है डंका, बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है इनका लोहा 1

क्रिकेट जैसे विश्व प्रसिद खेल में अक्सर यह कहा जाता है कि कोई भी बल्लेबाज या फिर गेंदबाज अपने फाॅर्म को हमेशा कायम नहीं रख सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्ररक्षण का एरिया ऐसा होता है, जिसमें एक अच्छा फील्डर हर मैच में अपनी टीम का ‘तुरूप का इक्का’ साबित हो सकता है।

भारतीय क्रिकेट में इन पांच खिलाड़ियों का फील्डिंग में बजता है डंका, बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है इनका लोहा 2

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई धुरंधर फील्डर रहें है, जिन्होने अपने क्षेत्ररक्षण के दम पर कई विश्व कीर्तिमान अपने नाम बनाये हैं।इन नामों में युवराज सिंह, जोंटी रोड्स, पाॅल काॅलिंगवुड जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं।

आइये आज हम आपकों उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताना चाहता हैं, जिन्होंने क्षेत्ररक्षण के दौरान अपनी शानदार फील्डिंग की बदौलत दुनिया में अपना डंका बजाया है।

राॅबिन सिंह-

https://youtu.be/-8GraeOm9Qw

Advertisment
Advertisment

 

क्रिकेट के मैैदान पर बेहद तेज और चुस्त दिखने वाले राॅबिन सिंह ने साल 1989 में डेब्य मैच खेला था। हालांकि अपनी फिटनेस को कायम नहीं रख पाने की वजह से उन्होंने टीम में जगह लम्बे समय से कायम नहीं रख सके। जिसके बावजूद उन्होंने अर्न्तराष्ट्रीय वनडे में 33 और टेस्ट मैच में 5 कैच लपके हुए हैं।

एकनाथ  सोलकर-

भारतीय क्रिकेट में इन पांच खिलाड़ियों का फील्डिंग में बजता है डंका, बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है इनका लोहा 3

एक ऐसा भारतीय टीम का फील्डर, जिसने सिर्फ अपने क्षेत्ररक्षण के बल पर इंग्लैड में पहली जीत दिलाई थी। इंग्लैड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी टोनी ग्रेग ने एकनाथ सोलकर को विश्व का सर्वश्रेष्ठ फील्डर के तौर पर बताया था। सोलकर ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय कैरियर में 27 मैच खेलकर कुल 53 कैच लपके थे।

सुरेश रैना-

भारतीय क्रिकेट में इन पांच खिलाड़ियों का फील्डिंग में बजता है डंका, बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है इनका लोहा 4

https://youtu.be/OwRvtc_LQ9Y

भारत के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण में भी कई विश्व रिकाॅर्ड अपने नाम किए है। वनडे क्रिकेट मैच में 100 कैच ले चुके रैना का स्थान भारतीय खिलाड़ियों में चौथा आता है। बेहद बेखौफ और तेजतर्रार खिलाड़ी ने कई बार अपने क्षेत्ररक्षण के दम पर टीम इण्डिया की जीत में अहम भूमिका निभायी है।

मोहम्मद कैफ-

भारतीय क्रिकेट में इन पांच खिलाड़ियों का फील्डिंग में बजता है डंका, बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है इनका लोहा 5

भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक माने जाने वाले मोहम्मद कैफ ने क्रिकेट मैच के दौरान कई मुश्किल कैच लिये हैं।अपने चुस्त और थ्रो फेंकने की गजब की क्षमता रखने वाले मोहम्मद कैफ ने क्षेत्ररक्षण के दम पर कई मैचों में जीत का अहम योगदान दिया।

युवराज सिंह-

 

भारतीय क्रिकेट में इन पांच खिलाड़ियों का फील्डिंग में बजता है डंका, बड़े-बड़े दिग्गज भी मानते है इनका लोहा 6

https://youtu.be/liAm-ivSZzk

अगर भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के क्षेत्ररक्षण के दौरान का रिकाॅर्ड देखा जाए, तो युवराज सिंह ने 94 कैच लपक कर वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में छठे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा तेज गति से थ्रो करने की क्षमता के कारण उन्होंने विपक्षी टीम के कई बल्लेबाजों को रन आउट करन पवेलियन भेज दिया।