IPL-12: Challenge of Keeping Playoffs Expectations in front of Bangalore (preview)

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का इस सीजन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. अभी तक इस टीम ने इस सीजन सिर्फ तीन मैच अपने नाम किए हैं. शुरू में ये टीम लगातार 6 मैच हारी उसके बाद पिछले 4 मैच में ये टीम 3 मैच अपने नाम कर चुकी है. आइए आपको हम बताते हैं आईपीएल की अन्य टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में जो बेंच पर बैठे हैं और अगर इस टीम का हिस्सा बन जाए तो इस टीम को ट्राफी दिला सकते है.

1.एविन लुईस

आईपीएल में बेंच पर बैठे ये पांच खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बना सकते हैं विजेता! 1

वेस्टइंडीज का ये सलामी बल्लेबाज लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है. लेकिन इस सीजन रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. जिस वजह से इस खिलाड़ी को अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

Advertisment
Advertisment

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उनके पास सलामी बल्लेबाज के रूप में कोई खतरनाक बल्लेबाज नहीं है. अगर ये खिलाड़ी उनकी टीम का हिस्सा होता तो विराट नंबर तीन पर खेलते और टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होती.

2. शाकिब अल हसन

आईपीएल में बेंच पर बैठे ये पांच खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बना सकते हैं विजेता! 2

बांग्लादेश का ये खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन केवल एक मैच ही खेल पाया है. इस खिलाड़ी के पास बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी करने की भी काबिलियत है. ये खिलाड़ी अगर टीम का हिस्सा हो जाता है तो बैंगलोर को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी एक विकल्प मिल जाएगा. मोईन अली जिस तरह से टीम के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं अगर शाकिब भी टीम के साथ होते तो सोने पर सुहागा हो जाता.

3. ओसेन थॉमस

आईपीएल में बेंच पर बैठे ये पांच खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बना सकते हैं विजेता! 3

राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के इस युवा खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा बनाया. लेकिन इस खिलाड़ी को अब तक इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. वहीं
बैंगलोर की गेंदबाजी इस सीजन काफी खराब रही है. अगर ये खिलाड़ी इस समय टीम का हिस्सा होता तो बैंगलोर की गेंदबाजी बेहतरीन होती.

4. ट्रेंट बोल्ट

आईपीएल में बेंच पर बैठे ये पांच खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बना सकते हैं विजेता! 4

विश्व के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो उनमे इस खिलाड़ी का नाम भी आता है. बोल्ट अपने दमपर मैच का पासा बदलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस आईपीएल सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को ज्यादा मौके नहीं दिए हैं. जिस तरह से बैंगलोर की गेंदबाजी रही है. इस खिलाड़ी को अगर मौका मिले तो ये खिलाड़ी मैच विजेता बन सकता है.

Advertisment
Advertisment

5. कार्लोस ब्रेथवेट

आईपीएल में बेंच पर बैठे ये पांच खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बना सकते हैं विजेता! 5

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस शानदार ऑलराउंडर को टीम ने इस सीजन सिर्फ एक ही मौका दिया है. अगर ये खिलाड़ी बैंगलोर की टीम का हिस्सा होता तो ये खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी शानदार कर सकता है. अगर ये पांच खिलाड़ी टीम का हिस्सा होते तो जरूर टीम विजयी हो सकती है.