लगातार हो रही आलोचना के बीच धोनी को मिला सुनील गावस्कर का समर्थन 1
India's MS Dhoni plays a shot during the third One Day International (ODI) match between West Indies and India, at the Sir Vivian Richards Cricket Ground in St. John's, Antigua, on June 30, 2107. / AFP PHOTO / Jewel SAMAD (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के रविवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में भारतीय टीम को सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। भारत की मजबूत टीम को वेस्टइंडीज की बेहद कमजोर मानी जाने वाली टीम के हाथों लॉ स्कोरिंग वाले मैच में 11 रनों की हार मिली। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 189 रनों का स्कोर ही बनाया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना रवैये से पूरी भारतीय टीम मजह 178 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।

लगातार हो रही आलोचना के बीच धोनी को मिला सुनील गावस्कर का समर्थन 2
PC: GETTY IMAGES

भारत की हार के बाद धोनी की धीमी पारी पर उठे सवाल

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की इस तरह की हार के बाद अब कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। भारतीय टीम से वेस्टइंडीज की टीम बहुत ज्यादा ही कमजोर है। भारत के गेंदबाजों ने तो वेस्टइंडीज की पारी को सस्ते में रोक दिया लेकिन बल्लेबाजों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने भले ही पचासा जड़ा, लेकिन उन्होनें अपनी 54 रनों की पारी में 114 गेंदो का सामना कर दिया। धोनी की इस बेहद ही धीमी बल्लेबाजी को भारत की हार की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा कोहली का विराट गुस्सा, धोनी से कहा नहीं रहे तुम फिनिशर छोड़ दो क्रिकेट

लगातार हो रही आलोचना के बीच धोनी को मिला सुनील गावस्कर का समर्थन 3
PC: GETTY IMAGES

धोनी की आलोचना करने वालों को गावस्कर ने दिया जवाब

एम एस धोनी ने इस चौथे वनडे मैच में बहुत ही धीमी पारी खेली। धोनी की इस टूक-टूक पॉलिसी के कारण भारतीय टीम पर दबाव आ गया और साथ ही धोनी अंतिम मौके पर आउट होकर चलते बने। धोनी की इस पारी को सभी लोग निराशाजनक बता रहे हैं वहीं भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनिल गावस्कर ने कहा किधोनी की बल्लेबाजी को दोष देना बंद कर दें । ये पूरी टीम की बल्लेबाजी असफलता है। भारतीय टीम की फॉर्म को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। ये बस एक खराब दिन था।”

लगातार हो रही आलोचना के बीच धोनी को मिला सुनील गावस्कर का समर्थन 4

Advertisment
Advertisment

अंतिम वनडे मैच 6 जुलाई को जमैका में

भारत की इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में अब भारत 2-1 से बढ़त तो बना रहा है, लेकिन अंतिम वनडे मैच में वेस्टइंडीज की जीत सीरीज को बराबरी पर ला सकती है। इस वनडे सीरीज का पांचवा और अंतिम मैच गुरूवार 6 जुलाई को जमैका में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम इस वेस्टइंडीज दौरे को 9 जुलाई को हेने वाले एकमात्र टी-20 मैच के साथ खत्म करेगी।

लगातार हो रही आलोचना के बीच धोनी को मिला सुनील गावस्कर का समर्थन 5
PC: GETTY IMAGES