हार्दिक पांड्या के बाहर होने से भारतीय टीम को करना पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन परेशानीयों का सामना 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 और वनडे सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से होने वाली है. इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा है. टी-20 में इस खिलाड़ी के जगह किसी खिलाड़ी को नहीं लिया गया है.

वहीं वनडे में इस खिलाड़ी की जगह रविन्द्र जडेजा को मौका मिला है. हार्दिक टीम से बाहर निकलने के बाद एक बार फिर भारतीय टीम को परेशानी में डाल चुके हैं. आइए हम आपको बताते हैं उनके बिना टीम को क्या परेशानी हो सकती है.

Advertisment
Advertisment

तीसरे तेज गेंदबाज की कमी पूरी करते हैं 

हार्दिक पांड्या के बाहर होने से भारतीय टीम को करना पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन परेशानीयों का सामना 2

भारतीय टीम के इस खिलाड़ी के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करने की काबिलियत है. जब भारतीय टीम भारत में मैच खेलती है तब ये खिलाड़ी तीसरे गेंदबाज के रूप में टीम को कई मौकों पर विकेट दिला देता है. पांड्या के विकल्प विजय शंकर ने अब तक गेंदबाजी में उतना बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया है.

निचले क्रम में बल्लेबाजी को देते हैं मजबूती 

हार्दिक पांड्या के बाहर होने से भारतीय टीम को करना पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन परेशानीयों का सामना 3

भारतीय टीम का ये खिलाड़ी निचले क्रम में आकर धुआंधार तरीके से बल्लेबाजी करता है. जिससे निचले क्रम में बल्लेबाजी को बहुत मजबूती मिलती है. अभी हाल ही में हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हमने देखा की वो कितनी बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे. आखिरी में आकर उनका स्ट्राइक रेट बहुत ज्यादा होता है. वो किसी भी गेंदबाज के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

शानदार फिल्डर 

हार्दिक पांड्या के बाहर होने से भारतीय टीम को करना पड़ेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन परेशानीयों का सामना 4

बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बाद ये खिलाड़ी एक शानदार फिल्डर भी है. इस खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस और अपनी बेहतरीन कैच लेने की क्षमता से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी सीरीज में इस खिलाड़ी ने वापसी के अपने पहले ही मैच में उड़कर शानदार कैच लपका था. जिसके बाद इस खिलाड़ी  की जनकर प्रशंसा हुई थी.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.