BANvAUS: शाकिब अल हसन के अलावा इस युवा बांग्लादेशी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास 1

बांग्लादेश की सरजर्मी पर मेेहमान आॅस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम द्वारा खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने मेहमान आॅस्ट्रेलिया टीम को 20 रनों से हराया था।

इस जीत के हीरो रहे बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के अलावा एक और बांग्लादेशी क्रिकेटर का नाम आता है, जिसने आॅस्ट्रेलिया के शुरूआती बल्लेबाजों को आउट कर पूरी टीम की कमर तोड़ दी और बांग्लादेश को एक एतिहासिक जीत दे दी। हम बात कर रहे हैं,  बांए हाथ के स्पिनर तायेजुल इस्लाम।

Advertisment
Advertisment

टेस्ट मैच में 50 विकेट हासिल करने वाले बने 5वें बांग्लादेशी खिलाड़ी-

BANvAUS: शाकिब अल हसन के अलावा इस युवा बांग्लादेशी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास 2

ढाका में खेले गए अर्न्तराष्ट्रीय टेस्ट मैच में आॅस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले स्पिनर तायेजुल इस्लाम ने अपने 50 विकेट भी टेस्ट कैरियर में पूरे कर लिये। इसके साथ ही वे बांग्लादेश के 5वें गेंदबाज भी बन गये है, जिसने टेस्ट कैरियर में 50 विकेट से ज्याद विकेट हासिल करके विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचा दिया।

BANvAUS: शाकिब अल हसन के अलावा इस युवा बांग्लादेशी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास 3

Advertisment
Advertisment

गेंदबाज तायेजुल इस्लाम ने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और विपक्षी टीम के पहले पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए थे।

इंटरव्यू के दौरान किए चौकाने वाले खुलासे-

BANvAUS: शाकिब अल हसन के अलावा इस युवा बांग्लादेशी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास 4

ताईजुल इस्लाम ने पहले टेस्ट मैच के बाद दिए गए इंटरव्यू में खुलासा किया कि,“ जब मैने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, तो मैने 48 विकेटों के साथ शुरू किया था और मैच के अन्त में मेरे अपने टेस्ट कैरियर में कुल 52 विकेट हासिल कर लिया। यह उपलब्धि मेरे लिए गौरव की बात है।”

हालांकि ईमानदारी से बताऊ तो मुझे मैच के दौरान इस बात की जरा भी इल्म नहीं थी कि मैने अपने टेस्ट कैरियर में 50 विकेट हासिल कर लिये हैं।’

BANvAUS: शाकिब अल हसन के अलावा इस युवा बांग्लादेशी बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास 5

इंटरव्यू मे्ं अपनी बात को जारी रखते हुए ताइजुल इस्लाम ने कहा कि “जब हम विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी घरेलू पिच पर खेल रहे थे, तो हमारे ऊपर शानदार प्रदर्शन की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। जिसे बांग्लादेश के हर खिलाड़ी ने बखूबी निभाकर टीम को जीत दिला दी।”