CWC19- दिग्गज अंपायर साइमन टफेल ने माना न्यूज़ीलैंड के साथ कल हुई बेईमानी 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के खिताबी मुकाबले को रविवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने नाम किया। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए खिताबी मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर रहा जहां मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर भी बराबरी पर रूका।

स्टोक्स के बल्ले से लगने वाली गेंद को लेकर हो रहा है विवाद

लेकिन आखिर में मैच को दोनों ही टीमों की बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। इंग्लैंड ने पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव तो हासिल कर लिया है लेकिन एक बड़े विवाद ने जन्म ले लिया है।

Advertisment
Advertisment

CWC19- दिग्गज अंपायर साइमन टफेल ने माना न्यूज़ीलैंड के साथ कल हुई बेईमानी 2

मैच के आखिरी ओवर में बेन स्टोक्स के बल्ले से छूकर गेंद चौके के लिए पहुंची जिसे ओवर थ्रो के रूप में इंग्लैंड को रन दिए गए। इस मामले को लेकर अब अंपायर के फैसले पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।

पूर्व दिग्गज अंपायर साइमन टफेल ने 6 रन देने के फैसले को ठहराया गलत

विश्व क्रिकेट के दिग्गज अंपायर रहे पूर्व अंपायर ऑस्ट्रेलिया के साइमन टफेल ने भी स्टोक्स को एक गेंद पर ही थ्रो के कारण 6 रन देने के लिए अंपायर के फैसले की गलती बताया है।

CWC19- दिग्गज अंपायर साइमन टफेल ने माना न्यूज़ीलैंड के साथ कल हुई बेईमानी 3

Advertisment
Advertisment

साइमन टफेल ने एमसीसी के नियमों के हिसाब से इस फैसले को गलत करार दिया। टफेल के अनुसार ये निर्णय नियमों के हिसाब से तो 6 रन की बयाज 5 रन देने का था।

ये है फैसले की गलती, दिए जाने थे 6 की बजाय 5 रन

फोक्स स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए साइमन टफेल ने कहा कि “ये स्पष्ट गलती है। ये फैसले की त्रुटि है। उन्हें(इंग्लैंड) छह रन नहीं बल्कि पांच रन से सम्मानित किया जाना चाहिए था।”

CWC19- दिग्गज अंपायर साइमन टफेल ने माना न्यूज़ीलैंड के साथ कल हुई बेईमानी 4

टफेल ने नियम 19.8 के अनुसार कहा कि

“ये फील्डर के पराभाग या इरादातन से संबंधित है। जिसमें एक ओवर थ्रो फेंकने वाले या फील्डर के इच्छाधारी काम से बाउन्ड्री का परिणाम नहीं दिया जाता है। रन बनाने के अलावा किसी भी पक्ष को रन नहीं मिल सकते हैं। और इसके लिए बल्लेबाजों के द्वारा पूरा रन करना होगा। इस प्रोग्रेस में थ्रो को बल्लेबाज पहले ही रोक ले तो अलग होगा।”

आदिल रशिद और स्टोक्स की पांचवीं गेंद की रनिंग को लेकर कही ये बात

तो वहीं टफेल ने आगे इसको लेकर बताया कि जब बेन स्टोक्स ने शॉट खेला और आदिल रशिद के साथ दूसरा रन भागा। इसमें रशिद का आउट होना तय था लेकिन स्ट्राइक के लिए बेन स्टोक्स ने दो रन की कोशिश की और रशिद के साथ क्रॉस नहीं हुए थे।

इस पर टफेल ने कहा कि स्टोक्स और रशिद को रन कंपलिट करना चाहिए था। जिसका मतलब ये होता कि रशिद को पांचवीं गेंद खेलनी पड़ती और इस पर तीन रन जीतने के लिए चाहिए थे।

CWC19- दिग्गज अंपायर साइमन टफेल ने माना न्यूज़ीलैंड के साथ कल हुई बेईमानी 5

इस पर टफेल ने अंपायरों के फैसले पर कहा कि

“जाहिर है कि टीवी रिप्ले में तो आपको दूसरा एंगल भी दिखाया जाता है। अंपायरों ने यहां तो मुश्किल दिखायी देती है वो ये कि आप बल्लेबाजों को रन पूरा करते हुए देख सकते हैं फिर अपना फोकस बदलें और गेंद को उठाते देखे। और रिलीज गेंद को भी देखे। आपको ये भी देखना होगा कि बल्लेबाज उस दौरान सटिक समय पर कहां था।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।