The map of the Indian team changed after winning the Asia Cup, now these 15 players got a chance for the ODI series against Australia.

टीम इंडिया ने कल हुए एशिया कप (Asia Cup) फाइनल में श्रीलंका टीम को 10 विकेट से मात देकर 5 साल बाद एशिया कप का टूर्नामेंट जीता. टीम इंडिया (Team India) को अब 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज खेलनी होगी. इस सीरीज की शुरुआत 22 सितम्बर से मोहाली के मैदान पर होगी और सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 27 सितम्बर को राजकोट में खेला जायेगा.

एशिया कप जैसे मल्टी नेशन टूर्नामेंट जीतने के बाद टीम इंडिया अपनी वर्ल्ड कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे मुक़ाबलों में कुछ परिवर्तन करके टीम के बेंच स्ट्रेंथ को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका दे सकती है. एशिया कप फाइनल जीतने के बाद मीडिया में ऐसी खबर आ रही है कि टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए कुछ सीनियर्स खिलाड़ी को आराम दे सकती है.

रोहित और विराट को मिल सकता है सीरीज में आराम

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एशिया कप टूर्नामेंट में बल्लेबाज़ी से प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में खेले 6 मुक़ाबलों में 3 अर्धशतकीय पारी खेली है. वही टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए भी एशिया कप का टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर 4 मुक़ाबले में टीम इंडिया के लिए शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट में मौजूद कोच राहुल द्रविड़ और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर रोहित और विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से आराम दे सकते है.

कुलदीप यादव को भी मिल सकता है वनडे सीरीज में आराम

अगले महीने से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए स्पिनर का रोल काफी अहम होने वाला है. इसी कारण से टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में आराम दे सकती है. वही बात करे अक्षर पटेल की तो वो मौजूदा समय में चोटिल हो गए है जिसके चलते उनकी जगह पर वाशिंगटन सुन्दर का टीम इंडिया के स्क्वाड में सेलेक्ट होना तय माना जा रहा है.

बुमराह को भी मिल सकता है आराम

jasprit bumrah

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को भी कोच और चीफ़ सिलेक्टर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले वनडे सीरीज से आराम दे सकते है. जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में 13 महीने के बाद कमबैक किया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट में मौजूद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ उन्हें वर्ल्ड कप तक फ्रेश रखने के लिए 22 सितम्बर से होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दे सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल, ईशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, रविचंद्रन आश्विन और संजू सैमसन

ये भी पढें: ‘मैच इंडिया ने नहीं जय शाह और BCCI ने खेला है…’ एशिया कप जीतने के बाद फैंस ने लगाए फिक्सिंग के आरोप