ENGLAND VS INDIA 2ND TEST- तीसरे दिन के खेल में इन बात खास बातों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां 1

इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी पूरी तरह से मेजबान इंग्लैंड के नाम रहा। इंग्लैंड ने तीसरे दिन की समाप्ति तक भारत के पहली पारी में 107 रनों के जवाब में 6 विकेट पर 357 रन बना लिए हैं।

ENGLAND VS INDIA 2ND TEST- तीसरे दिन के खेल में इन बात खास बातों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां 2

Advertisment
Advertisment

तीसरे दिन के खेल के पांच टॉकिंग पॉइंट

इस तरह से इंग्लैंड ने 250 रनों की बढ़त बनाकर इस मैच में भी मजबूत स्थिति बना ली है। तो आपको तीसरे दिन के खेल में दिखाते हैं वो पॉइंट जो सबसे ज्यादा चर्चा का केन्द्र बने रहे।

मोहम्मद शमी की बेहतरीन गेंदबाजी

भारतीय टीम लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल 107 रनों पर ऑल आउट हो गई थी ऐसे में गेंदबाजों से बड़ी आस थी कि वो भी किसी तरह से इंग्लैंड को बड़ी बढ़त से रोके। ऐसे में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी कर विश्वास पर खरे उतरने की कोशिश की। मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों के विकेट निकाल कर भारत के लिए मौका जरूर बनाया था।

Advertisment
Advertisment

Thanks to cricket, it could face problems outside the ground: Shami

क्रिस वोक्स और जॉनी बैरेस्टो के बीच साझेदारी

इंग्लैंड की टीम 131 रनों पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल स्थिति में थी। और भारत की वापसी की राह नजर आयी लेकिन यहां से इंग्लिश ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने जॉनी बैरेस्टो का भरपूर साथ दिया। वोक्स और बैरेस्टो ने इसके बाद तो भारतीय टीम को कोई मौका ही नहीं दिया और लंबे समय तक विकेट के लिए तरसाए रखा। दोनों ने छठे विकेट के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 189 रनों की साझेदारी कर मैच ही पलट दिया।

ENGLAND VS INDIA 2ND TEST- तीसरे दिन के खेल में इन बात खास बातों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां 3

क्रिस वोक्स का शतक

इस मैच में इंग्लैंड के पिछले मैच के स्टार रहे बैटिंग ऑलराउंडर बेन स्टोक्स नहीं खेल रहे थे ऐसे में उनकी जगह टीम में बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को जगह मिली। क्रिस वोक्स ने अपने इस चयन को शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी सही साबित किया और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया। क्रिस वोक्स तीसरे दिन के सबसे बड़े नायक साबित हुए। वोक्स दिन की समाप्ति के बाद भी 120 रनों पर खेल रहे हैं।

ENGLAND VS INDIA 2ND TEST- तीसरे दिन के खेल में इन बात खास बातों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां 4

दिनेश कार्तिक का बेहतरीन कैच

इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रिस वोक्स और जॉनी बैरेस्टो ने छठे विकेट के लिए जबरदस्त बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के गेंदबाजों को काफी तंग किया। और 200 रनों की साझेदारी की तरफ अग्रसर थे। लेकिन तभी हार्दिक पंड्या की गेंद पर पारी के 75वें ओवर में जॉनी बैरेस्टो के बल्ले के मोटे एज को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने जबरदस्त कमिटमेंट दिखाते हुए अपनी दांयी ओर डाइव करते हुए चमत्कारी कैच पकड़ा। कार्तिक का ये कैच चर्चा का केन्द्र बना रहा।

ENGLAND VS INDIA 2ND TEST- तीसरे दिन के खेल में इन बात खास बातों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां 5

भारतीय स्पिनरों का संघर्ष

इंग्लैंड ने जहां इस लॉर्ड्स टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों से भारतीय टीम पर हमला बोला तो भारत ने अपनी अंतिम एकादश में रविचन्द्रन अश्विन के बाद कुलदीप यादव को भी मौका दे दिया। दोनों स्पिन गेंदबाजों से उम्मीदें थी लेकिन तीसरे दिन कुलदीप और अश्विन की फिरकी जोड़ी पूरी तरह से संघर्ष करती दिखी। इन दोनों ने 25 ओवर की गेंदबाजी में 112 रन खर्च कर कोई विकेट नहीं ले सके।

ENGLAND VS INDIA 2ND TEST- तीसरे दिन के खेल में इन बात खास बातों ने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां 6

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।