वनडे क्रिकेट में ये 5 भारतीय बल्लेबाज हुए हैं सबसे ज्यादा बार रन आउट 1
ADELAIDE, AUSTRALIA - FEBRUARY 14: Gautam Gambhir is run-out during the One Day International match between India and Sri Lanka at Adelaide Oval on February 14, 2012 in Adelaide, Australia. (Photo by Morne de Klerk/Getty Images)

क्रिकेट का खेल बड़ा ही प्यारा और नायाब होता है। यहां पर वैसे तो कोई बल्लेबाज आउट होना ही नहीं चाहता है। लेकिन आउट होना क्रिकेट का ही एक हिस्सा है। क्रिकेट में आउट होने के अलग-अलग तरीके हैं इन तरीकों में एक ऐसा भी तरीका है जिससे कोई बल्लेबाज आउट होना नहीं चाहता है वो है रन आउट….

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले बल्लेबाज

रन आउट को क्रिकेट की भाषा में सुसाइड कहते हैं लेकिन कभी-कभार खुद की गलती या साथी के साथ तालमेल की कमी के कारण बल्लेबाज रन आउट होते रहते हैं। क्रिकेट इतिहास में रन आउट के रूप में हर बल्लेबाज कभी ना कभी आउट होता ही है।

Advertisment
Advertisment

वनडे क्रिकेट में ये 5 भारतीय बल्लेबाज हुए हैं सबसे ज्यादा बार रन आउट 2

अब तक के क्रिकेट इतिहास में कई बल्लेबाज रन आउट हो चुके हैं। तो आपको इन बल्लेबाजों में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाड़ियों की एक स्पेशल बेस्ट इलेवन टीम प्रस्तुत करते हैं, तो डालते हैं उस रनआउट बेस्ट इलेवन पर एक नजर..

राहुल द्रविड़- 40 बार

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में किसी से कम नहीं थे। अपनी तकनीक से विरोधी गेंदबाजों को धराशाही कर देने वाले राहुल द्रविड़ ने इस तकनीक से ढेरों रन बनाए । भारतीय क्रिकेट इतिहास में राहुल द्रविड़ को बहुत बड़ा नाम है। वो ना केवल टेस्ट बल्कि वनडे क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। वनडे क्रिकेट में द्रविड़ के नाम 10 हजार से ज्यादा रन हैं।

वनडे क्रिकेट में ये 5 भारतीय बल्लेबाज हुए हैं सबसे ज्यादा बार रन आउट 3

Advertisment
Advertisment

राहुल द्रविड़ ने इतने रन बनाए हैं, लेकिन वो वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज हैं। विकेट के बीच तालमेल की कमी से भी उन्हें कई बार रन आउट होना पड़ा। वो अपने  वनडे करियर में कुल 40 बार रन आउट हुए।