टी-20 विश्व कप 2016 से 85 टी-20I छक्के लगाने वाला दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज 1
MELBOURNE, AUSTRALIA - DECEMBER 26: A general view as cricket fans in the crowd of 88,172 enjoy the atmosphere on Boxing Day during day one of the Fourth Test Match in the 2017/18 Ashes series between Australia and England at Melbourne Cricket Ground on December 26, 2017 in Melbourne, Australia. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने लम्बे-लम्बे छक्कों से क्रिकेट प्रेमियों का जमकर मनोरंजन करते हैं. वह काफी आसानी से गगनचुम्बी छक्के लगा देते हैं. उन्होंने छक्के लगाने की अपनी इस क़ाबलियत से क्रिकेट की दुनिया में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए हैं. आज हम आपकों अपने इस ख़ास लेख में उनके एक शानदार रिकॉर्ड के बारे में ही बताएंगे.

टी-20 विश्व कप 2016 से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रोहित

टी-20 विश्व कप 2016 से 85 टी-20I छक्के लगाने वाला दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 विश्व कप 2016 से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज है.

उन्होंने टी-20 विश्व कप 2016 से कुल 85 छक्के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए हुए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो का नाम आता है, जिन्होंने टी-20 विश्व कप 2016 से कुल 80 छक्के लगाए हुए हैं.

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगा चुके हैं कुल 127 छक्के

टी-20 विश्व कप 2016 से 85 टी-20I छक्के लगाने वाला दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज 3

अगर रोहित शर्मा के पूरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें, तो वह अपने खेले 108 टी-20 मैचों में कुल 127 छक्के लगा चुके हैं. वनडे में इन्होने 244 छक्के लगाए हुए हैं. वहीं टेस्ट में भी 52 छक्के इनके बल्ले से निकले हैं.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से अपने करोड़ो क्रिकेट प्रशंसक बना लिए हैं. उन्होंने क्रिकेट में कई शानदार उपलब्धि हासिल की हुई है. वह मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है. वह वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक भी बना चुके हैं.

शानदार है रोहित शर्मा का क्रिकेट करियर

टी-20 विश्व कप 2016 से 85 टी-20I छक्के लगाने वाला दुनिया का एकमात्र बल्लेबाज 4

रोहित शर्मा अबतक वनडे क्रिकेट के कुल 224 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमे उन्होंने 49.27 की शानदार औसत से 9115 रन बनाये हुए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 88.92 का रहा हैं. वह अबतक 29 शतक व 43 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका बेस्ट स्कोर 264 रन का रहा है.

भारत के इस स्टार ओपनर बल्लेबाज ने जहां 32 टेस्ट में अबतक 46.54 की औसत से 2141 रन बनाये हुए हैं.  वहीं हिटमैन ने अपने खेले 108 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 32.6 की औसत से 2773 रन बनाये हुए हैं.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul