दुनिया का एकमात्र गेंदबाज जिसने 13 बार लिए हैं 5 या उससे ज्यादा विकेट 1

क्रिकेट जगत में आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनते हैं तो कई टूटते भी रहते हैं। लेकिन दिग्गजों ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बना दिए हैं जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन ही है। आइए आज आपको बताते हैं एक ऐसे धाकड़ गेंदबाज़ के बारे में जिसने अपने वनडे क्रिकेट करियर में 13 बार 5 से भी अधिक विकेट झटके हैं। और आज तक किसी भी गेंदबाज ने यह कारनामा दोहराया नहीं है।

वकार यूनुस ने बनाया है वनडे करियर में यह शानदार रिकॉर्ड

दुनिया का एकमात्र गेंदबाज जिसने 13 बार लिए हैं 5 या उससे ज्यादा विकेट 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनुस की गेंदबाजी के चर्चे तो काफी सुने होंगे। धाकड़ बल्लेबाज भी उनके सामने बल्लेबाजी करने में कतराते थे। वकार को स्विंग का सुल्तान कहा जाता है वह एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अपने वनडे करियर में 13 बार एक ही मैच में 5 से भी अधिक बल्लेबाजों को चलता किया है।

1989 में वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच खेला था। स्विंग में महारथ हासिल इस गेंदबाज ने अपने वनडे करियर में कुल 262 मैचों में 258 इनिंग्स में गेंदबाजी करते हुए 4.68 के औसत से 416 विकेट्स झटके हैं। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने 139 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 10.30 के औसत से 969 रन भी बनाए।

2003 में जिम्बाब्बे के खिलाफ वकार ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेला था। हालांकि यह मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।

वकार यूनुस का कोचिंग करियर

 

Advertisment
Advertisment

दुनिया का एकमात्र गेंदबाज जिसने 13 बार लिए हैं 5 या उससे ज्यादा विकेट 3

पाकिस्तान के कप्तान और पूर्व कोच रह चुके वकार यूनुस ने वनडे में ही नहीं बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। आपको बता दें, 87 मैचों की 154 इनिंग्स में गेंदबाजी करते हुए 3.25 की इकोनॉमी से 373 विकेट्स अपने नाम किए हैं।

वकार पाकिस्तान के मुख्य व बॉलिंग कोच रह चुके हैं। मौजूदा वक्त में वह कमेंट्री करते नजर आते हैं। वकार अपने वक्त के महान गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार रहे हैं और कई मैचों में उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को जीत भी दिलाई है।