... तो सिर्फ इस कारण पहले मैच में एक ही नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे ब्रावो और पोलार्ड 1

आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से हो चुकी है. इसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला गया था. जिसमे चेन्नई ने 1 विकेट से जीत अपने नाम की. यह मैच काफी रोमांचक साबित हुआ. पहले मैच पर दुनिया की नजरें टिकी हुई थी. सभी बहुत अधिक उत्साहित नजर आ रहे थे.

दो खिलाडियों ने पहनी एक ही नंबर की जर्सी 

Advertisment
Advertisment

यह मैच एक और वजह से काफी रोमांचक साबित हुआ. वह वजह थी एक ही टीम से जुड़े हुए दो खिलाडियों ने एक ही नंबर की जर्सी पहनी हुई थी. जी हाँ वेस्ट इंडीज टीम के दो जाबाज खिलाड़ी ब्रावो और पोलार्ड ने आईपीएल के 11 संस्करण में अलग-अलग टीम की और से खेलते हुए एक ही नंबर, यानी 400 नंबर की जर्सी पहनी हुई थी.

ब्रावो ने छीनी जीत 

... तो सिर्फ इस कारण पहले मैच में एक ही नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे ब्रावो और पोलार्ड 2

हम आपको बता दें कि आईपीएल में ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. तथा कीरोन पोलार्ड मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं. आईपीएल के 11वें संस्करण का पहला मैच चेन्नई और मुंबई के बीच ही खेला गया था. जिसमे पोलार्ड ने बेहतरीन प्रदर्शन कर के जीत सुनिश्चित कर ली थी पर ब्रावो के अच्छे प्रदर्शन के कारण जीत चेन्नई के खाते में आ गयी.

Advertisment
Advertisment

वापसी करने की है आशा

... तो सिर्फ इस कारण पहले मैच में एक ही नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे ब्रावो और पोलार्ड 3

परन्तु चौकाने वाली बात तो यह है की आखिर पोलार्ड और ब्रावो ने एक ही नंबर की जर्सी क्यों पहनी थी. पोलार्ड ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, “यह हमारा आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच था. जैसा की रोहित शर्मा ने कहा की मुंबई इंडियन्स का पहला मैच हमने बहुत आराम से शुरू किया था. टी-20 क्रिकेट में नई टीम, नए चेहरे के साथ सभी खिलाडी एक-दुसरे के साथ खेलने के आदी हो गए हैं. मैं आशा करता हूँ कि हम वापसी करेंगे. साथ ही आप मझे बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए देखेंगे.”

अगले मैच में असली नंबर की पहनेंगे जर्सी

... तो सिर्फ इस कारण पहले मैच में एक ही नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे थे ब्रावो और पोलार्ड 4

पोलार्ड ने एक जैसे नंबर की जर्सी पहनने पर कहा, “ब्रावो टी-20 क्रिकेट में अभी तक 400 विकेट हासिल कर चुके हैं. तो वहीं मैं ऐसा खिलाडी हूँ जिसने 400 से अधिक मैच खेले हैं. मुझे लगता है की यह मेरी अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तब मैंने नहीं सोचा था की यह दिन भी आएगा. मेरा और ब्रावो का एक ही नंबर की जर्सी पहनने का यही करण था.” जैसा की ब्रावो ने कहा, “अगले मैचों में हम अपने असली नंबर 47 और 55 की जर्सी ही पहनेंगे.

पोलार्ड ने साथ ही कहा की मुझे भरोसा है युवा खिलाडियों का साथ, वरिष्ठ खिलाडियों को ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित करेगा. उन्हें प्रदर्शन करते हुए देखिये. जैसे कि युवा खिलाड़ी इशान, मयंक और पांड्या भाइयों का साथ दिखाता है की हम भुत उत्साहित हैं. आशा करता हूँ की अगले मैच में हम अपने खेल की गती को बदल देगा.